
अशोकनगर. चलती ट्रेन से उतरते समय एक वृद्ध गिर गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच के हिस्से में फंस गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी जवानों ने वृद्ध को फंसा देखा तो दौड़कर उसे खींचा, इससे जीआरपी जवानों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि वृद्ध के हाथ में मामूली चोट आई है।
मामला दोपहर करीब 1:27 बजे शहर में प्लेटफॉर्म क्रमांक दो का है। अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस दोपहर 1:20 बजे प्लेटफॉर्म क्रमांक दो पर रुकी और 1:27 बजे रवाना हुई, ट्रेन चलने लगी तो पिपरई निवासी करीब 70 वर्षीय सीताराम बाबा उतरते समय गिर गया।
गिरते ही बुजुर्ग ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की आधा फिट खाली जगह में फंस गया तो वह ट्रेन में गेट के पास लगे पाइप को पकड़कर लटक गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी जवान दिनेशकुमार व रविसिंह की नजर पड़ी तो उन्होंने दौड़कर उसे बाहर खींचा। इससे वह सुरक्षित बच गया।
मुंह धोने लगा तो उतरने में हो गया लेट
जीआरपी जवानों का कहना है कि जब उन्होंने वृद्ध से देरी से उतरने का कारण पूछा तो वृद्ध ने बताया कि वह ट्रेन में मुंह धोने लगा था और उसे पता चला कि ट्रेन चलने लगी तो हड़बड़ी में उतरने का प्रयास किया और संतुलन खो बैठा इससे गिर गया। लोगों का कहना है कि यदि मौके पर मौजूद जीआरपी जवानों की उस पर नजर नहीं पड़ती, तो वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने की आशंका थी।
Must See: मौसम में बदलाव से बढ़ रहा कोरोना का खतरा
Published on:
17 Oct 2021 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
