Jitu Patwari- एमपी के अशोकनगर में कांग्रेस ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। यहां प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर केस दर्ज करने के विरोध में न्याय सत्याग्रह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ता जुटे।
Jitu Patwari- एमपी के अशोकनगर में कांग्रेस ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। यहां प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर केस दर्ज करने के विरोध में न्याय सत्याग्रह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ता जुटे। सभा में सभी वरिष्ठ कांग्रेसी वक्ताओं ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह लड़ाई मुझ पर एफआइआर की है ही नहीं, यह लड़ाई है राहुल गांधी के इस विचार की- वंचितों के साथ, शोषितों के साथ अत्याचार होगा तो कांग्रेस का कार्यकर्ता अपनी जान लड़ा देगा। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का शेर सुनाकर केंद्रीय मंत्री को ही चुनौती दी।
सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी बोले- मैं जिदंगी में कभी गजराज लोधी से नहीं मिला, उसके भाई से कभी नहीं मिला। जितना मेरी वीडियो है, उतनी देर की मेरी मुलाकात है। मैंने कलेक्टर से बात की तो उनसे पूछकर ही स्पीकर चालू किया, मैंने सोशल मीडिया पर उससे पूछकर डाला, बताओ मैंने गलती की क्या! एफआइआर एक नहीं एक हजार करो!
उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, जिंदा हैं तो जिंदा नजर आना जरूरी है -ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घमंड से यह शायरी की थी। उन्होंने इस पूरी घटना के बाद वक्तव्य दिया… कितना घृणित काम किया है जीतू पटवारी ने… उन्होंने कहा कि इतना निंदनीय कृत्य कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने किया… समाज में विघटन करने का कृत्य किया। …आना चाहिए ज्योतिरादित्यजी आपको, आप यहां के सांसद हैं आपकी यह जनता है, आप यहां के जनसेवक हैं, आप कहते थे जनता मेरी भगवान है। एक लोधी समाज का बेटा 25 दिन तक दर-बदर घूमता रहा, कलेक्टर-एसपी के पास, अखबारों में, उसके 25 वीडियो, गुहार क्या थी, मुझे मारा गया मोटरसाइकिल छीनी गई, मारा गया मैला खिलाया गया। मां-बेटा पुलिस व एसपी के सामने गुहार लगा रहे हैं, 25 दिन तक न्याय नहीं मिला तो 300 किमी ओरछा आया, उसने मुझसे बात की, मैंने उससे पूछकर वीडियो वायरल किया। उद्देश्य क्या था कि सरकार को पीडि़त व्यक्ति की पीड़ा का पता चले।
अब बात आई उमा भारती की, प्रहलाद पटेल की। राजगढ़ में कुछ समय पहले प्रहलाद पटेल आए थे। समाज का कार्यक्रम बता रहे थे जबकि कार्यक्रम राजनैतिक था। लोगों ने आवेदन दिया तो कहा जो आवेदन देता है वो भिखारी। हमने उस मुद्दे को टेकअप किया कि जो जनता आवेदन देती है वह हक मांगती है भीख नहीं मांगती। प्रहलाद पटेल ने जिस समाज की आपने दुहाई दी, उस समाज के बेटे को मैला खिलाया गया आप एक शब्द नहीं बोले।
उमा भारती धार्मिक महिला हैं, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री हैं। मैं उनकी इज्जत करता हूं। आपने तो कुछ सवाल करना थे। प्रहलाद पटेल नर्मदा परिक्रमावासी, उनने तो एक बार सवाल करना था कलेक्टर से कि यह गलती क्यों की! एक बार तो सवाल करना था केबिनेट में! मुझे दुख है कि जब यह सत्याग्रह था, यह सत्याग्रह न्याय का, मुझे आशा थी कि वह प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन एक प्रतिक्रिया नहीं दी। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि आप लोधी समाज पर अत्याचार हों तब नहीं बोले… जिस समाज ने आपको सिर माथे पर बिठाके सरताज बनाया तब नहीं बोले तो फिर कब बोलोगे!
जीतू पटवारी ने प्रदेशभर में कांग्रेसियों पर दर्ज किए जा रहे आपराधिक प्रकरणों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मैं सबसे वादा करता हूं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जहां पसीना गिरेगा, कांग्रेस के नेताओं की खून की अंतिम बूंद गिरेगी।