8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जहां स्कूल ही नहीं, वहां शौचालय बनाने दिए डेढ़ लाख

जहां स्कूल ही नहीं, वहां शौचालय बनाने दिए डेढ़ लाख

2 min read
Google source verification
ashoknagar, ashoknagar news, ashoknagar patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, school, school education, toilets in school, girls, education department,

जहां स्कूल ही नहीं, वहां शौचालय बनाने दिए डेढ़ लाख

अशोकनगर@अरविंद जैन की रिपोर्ट...
कस्बेवासी जिस स्कूल की वर्षों से मांग कर रहे हैं, वह स्कूल अब तक स्वीकृत तो नहीं हो पाया। लेकिन विभाग ने उस स्कूल के नाम से शौचालय बनाने के लिए 1.49 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं, इतना ही नहीं स्कूल को इस स्वीकृत राशि में से 1.43 लाख रुपए जारी भी कर दिए गए हैं, लेकिन ढ़ाई महीने बीत जाने के बाद भी विभाग के जिम्मेदारों ने इस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया। हम बात कर रहे हैं मावि कन्या बहादुरपुर की।

शिक्षा विभाग ने इस स्कूल में कन्या शौचालय का निर्माण कराने के लिए 1.49 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए। जबकि बहादुरपुर में इस नाम का कोई स्कूल ही नहीं है। विभाग ने मुंगावली के 10 स्कूलों में शौचालय निर्माण के राशि जारी की, इसमें मावि बहादुरपुर और मावि कन्या बहादुरपुर के लिए एक-एक शौचालय स्वीकृत किया है। साथ ही 12 अप्रैल को राशि जारी कर स्कूलों को इन स्वीकृत शौचालयों का निर्माण शुरू कराने के निर्देश भी दे दिए हैं। पर, अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।

बहादुरपुर में छात्राओं के लिए सिर्फ एक ही स्कूल है और वह है कन्या प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर। इससे छात्र-छात्राओं को छठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई एक साथ करनी पड़ती है। जबकि पिछले वर्ष माध्यमिक विद्यालय की छठवी कक्षा में छात्राओं की संख्या 180 और नौंवी कक्षा में करीब 200 थी। इससे लोग कस्बे में कन्या माध्यमिक विद्यालय और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की वर्षों से मांग कर रहे हैं, इसके लिए वह पत्र भी चुके हैं। पर, अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

माध्यमिक विद्यालय कन्या बहादुरपुर नाम का ब्लॉक में कोई स्कूल नहीं है। मैंने भी शौचालय स्वीकृति की सूची में इसका नाम देखा है। लेकिन यह स्वीकृति मेरे आने से पहले की है। हालांकि अब मैं इस राशि को रुकवाकर विभाग को जानकारी भेजूंगा।
एसएस सोलंकी, बीआरसी मुंगावली