10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिपं अध्यक्ष ने की भाजपा सरकार की तारीफ, तो विधायक ने विकास पर कांग्रेस को दिया श्रेय

उपचुनाव के बाद पहली बार साथ दिखे जिपं अध्यक्ष व विधायक

2 min read
Google source verification
 ashoknagar, ashoknagar patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, election, election 2018, congress, bjp, mla, development, Chief Minister Nal Water Scheme, District Panchayat President,

जिपं अध्यक्ष ने की भाजपा सरकार की तारीफ, तो विधायक ने विकास पर कांग्रेस को दिया श्रेय

अशोकनगर. उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस की तरफ एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष बाईसाहब यादव और कांग्रेस विधायक बृजेंद्रसिंह यादव एक ही कार्यक्रम में पहली बार एक साथ दिखे। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की तारीफ की और योजनाओं से क्षेत्र के मिलने वाले लाभ को बताया, तो वहीं कांग्रेस विधायक ने इस विकास के लिए कांग्रेस को श्रेय दिया।

मुख्यमंत्री नल-जल योजना का मंगलवार को क्षेत्र के आठ गांव में भूमिपूजन किया गया। इसमें सीगोन में जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक ने एक साथ मुख्यमंत्री नल-जल योजना का शुभारंभ किया। साथ ही चंदेरी क्षेत्र के नावनी, नानौन, सूरैल और मुंगावली के बरखेड़ा जमाल, गोरा, बरखेड़ाकाछी और मदऊखेड़ी गांव में भी भूमिपूजन किया गया है।

इन गांवों में पेयजल की समस्या को देखते हुए शासन नल-जल योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, इससे यहां टंकी का निर्माण होना है और इन गांवों में पाइप लाइन बिछाने घर-घर नलों के माध्यम से पानी पहुंचेगा। इसके लिए पीएचई विभाग ने निर्माण के लिए बुधवार को इन आठ गांवों में भूमिपूजन कराया। जहां पर एक साथ पहुंचे दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों की तारीफ की और विकास का श्रेय भी अपनी-अपनी पार्टियों के नेताओं को दिया। वहीं इस योजना का भी दोनों ने खुद को श्रेय दिया।

गांवों में यह बोले दोनों नेता
जिला पंचायत अध्यक्ष के पुत्र यादवेंद्रसिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोगों की पेयजल की समस्या को देखकर पहले चरण में जिले के 32 गांवों में यह योजना शुरू की है, इसके लिए सभी जगह तीन-तीन ट्यूबवेल भी खनन हो गए हैं। वहीं 16 गांवों में निर्माण कार्य भी अब शुरू होने वाला है।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को समस्या बताकर नल-जल योजना स्वीकृत कराई। वहीं कांग्रेस विधायक बृजेंद्रसिंह ने कहा कि नल-जल की यह योजना उन्होंने खुद ने मंत्रियों से मिलकर स्वीकृत कराई हैं। ताकि लोगों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े और उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस ने ही विकास किया है।