30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन स्टॉप सेंटर किडनैपिंग कैस : देखरेख में मौजूद गार्ड समेत 3 कर्मचारी, फिर नाबालिग बालिकाओं का हुआ अपहरण?

वन स्टॉप सेंटर का मामला, देखरेख करने के लिये गार्ड समेत तीन कर्मचारी मौजूद रहते हैं। फिर भी दो नाबालिग बालिकाओं का अपहरण कैसे हुआ?

2 min read
Google source verification
news

वन स्टॉप सेंटर किडनैपिंग कैस : देखरेख में मौजूद गार्ड समेत 3 कर्मचारी, फिर नाबालिग बालिकाओं का हुआ अपहरण?

अशोकनगर/ जिस सीसीटीवी कैमों से लैस वन स्टॉप सेंटर पर देखरेख के लिए गार्ड समेत 3 कर्मचारी भी तैनात हैं, वहां से दो नाबालिक बालिकाएं अचानक कैसे गायब हो गईं? इस सवाल के बारे में सोच सोचकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बावजूद इसके अपहरण के अगले दिन भी दोनों नाबालिग बालिकाओं के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका है। इससे जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे हैं। सवाल ये कि, आखिर किस तरह से संस्थान में बालिकाओं की सुरक्षा और उनपर नजर रखी जा रही है।

पढ़ें ये खास खबर- पद्मश्री से सम्मानित रंगकर्मी बंसी कौल का निधन, दिल्ली के द्वारका में ली अंतिम सांस


मामला शहर के वन स्टॉप सेंटर का है। जहां से दो नाबालिग बालिकाओं को कोई अज्ञात आरोपी ले गया, जिनमें से एक की उम्र 15 साल और दूसरी की उम्र 17 साल है। जिन्हें कचनार और सेहराई पुलिस आठ और पांच दिन पहले ही वन स्टॉप सेंटर लेकर आई थी। जब दोनों नाबालिग वहां नहीं लौटीं तो वन स्टॉप सेंटर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, कोई अज्ञात आरोपी बहला-फुसलाकर दोनों नाबालिगों को लेकर फरार हो गया। इसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पढ़ें ये खास खबर- प्रदेश अध्यक्ष के साथ कटनी दौरे पर शिवराज, बच्चों ने पुकारा मामा तो मिलने के लिये इस तरह दौड़ पड़े


बड़ा सवाल: फिर कैसे रखी जा रही नजर?

जिस वन स्टॉप सेंटर पर नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षा के बीच बताकर रखा जाता है। लेकिन वहां से दो नाबालिकों के गायब होने से जिम्मेदारों पर सवाल उठने लगे हैं। खास बात ये है कि, दोनों नाबालिग शुक्रवार सुबह 10 बजे से 10:40 बजे के बीच गायब हुईं और इनकी रिपोर्ट रात आठ बजे के बाद दर्ज कराई गई। साथ ही, सवाल ये भी है कि आखिर इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है और विभाग ने अब तक इसपर क्या एक्शन लिया है।

पढ़ें ये खास खबर- गुजरात में धराया एमपी का हथियार तस्कर गिरोह, 12 बदमाशों से जब्त किया गया हथियारों का जखीरा


क्या कहते हैं जिम्मेदार?

मामले को लेकर अशोकनगर के महिला एवं बाल विकास अधिकारी जयवंत वर्मा का कहना है कि, सीसीटीवी कैमरे में दोनों नाबालिग वन स्टॉप सेंटर से बाहर जाती हुई दिखीं हैं और दोनों एक साथ नहीं कुछ समय के अंतर से गई हैं। जानकारी मिलते ही हमने तुरंत गायब होने की सूचना पुलिस को दे दी थी। वहां पर हमेशा एक प्रशासक, एक गार्ड और निगरानी पर रहते हैं। फिलहाल, जांच की जा रही है, लापरवाही बरतने वाले खे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

CM शिवराज की जिले को बड़ी सौगातें - video

Story Loader