
उत्तर-पूर्वी सर्द हवाओं से बढ़ी कंपकपी, कोहरे के कारण नहीं दिख रही ट्रेनें
अशोकनगर. उत्तर-पूर्वी सर्द हवाओं से जिले में कड़ाके की सर्दी जारी है। रात का पारा 8 .1 डिग्री सेल्सियस रहा, इससे चौथा दिन भी कोल्ड रहा। वहीं सुबह 9 बजे तक शहर में घना कोहरा छाया रहा। इससे सुबह के समय शहर की सड़कों से दोपहिया वाहन गायब रहे। हालात यह थे कि कोहरे के कारण ट्रेनें भी बहुत नजदीक आने के बाद भी नहीं नजर आ रही थीं।
11 किमी की रफ्तार से चल रही हवाएं
शनिवार को भी सुबह से 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं जारी रहीं और दोपहर 12 बजे तक सर्दी रही। वहीं इसके बाद धूप निकली तो लोगों को सर्द हवाओं से राहत मिली, लेकिन शाम होते ही फिर से सर्दी बढ़ गई। कृषि विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 18 .4 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 8 .1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं सुबह के समय शहर में इतना घना कोहरा रहा कि 50 फिट तक भी स्पष्ट नहीं दिख रहा था। इससे वायपास पर वाहन चालकों को सुबह कोहरे के बीच से लाइट जलाकर निकलना पड़ा।
कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे गुजार रहे रात
जहां पांच दिन से जिला कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं, ऐसे में करीब दो दर्जन लोग रेलवे स्टेशन के बाहर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने मजबूर हैं। घर न होने से यह लोग स्टेशन परिसर में ही रात के समय सोते हैं, जबकि बस स्टैंड के पास नपा का रैन बसेरा संचालित है लेकिन इन लोगों को रैन बसेरा का कोई लाभ नहीं मिलता है।मौसम विभाग के मुताबिक सर्द हवाएं चलने से शनिवार का दिन कोल्ड डे रहा, तो वहीं रविवार को भी सर्दी जारी रहने से कोल्ड डे रहने का अनुमान है। साथ ही शाम के समय नमी 100 प्रतिशत दर्ज होने से घने कोहरे का भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों को सर्दी से बचाव के लिए मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की है। हालांकि रविवार के बाद तापमान में बढ़ोत्तरी का अनुमान है।
Published on:
02 Jan 2022 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
