scriptचलती ट्रेन में TTE के साथ हो गया खेला, चोर ले उड़े अंडरवियर और टेबलेट! | shocking theft took place in Gorakhpur-Okha train where TTE tablet and undergarment stolen in ashoknagar mp news | Patrika News
अशोकनगर

चलती ट्रेन में TTE के साथ हो गया खेला, चोर ले उड़े अंडरवियर और टेबलेट!

Gorakhpur-Okha train: गोरखपुर-ओखा ट्रेन में चौंकाने वाली चोरी हुई। टीटी का टेबलेट, ब्लैक कोट व अंडरगारमेंट चलते ट्रेन से चोरी। जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

अशोकनगरMay 21, 2025 / 09:05 am

Akash Dewani

shocking theft took place in Gorakhpur-Okha train where TTE tablet and undergarment stolen in ashoknagar mp news
Gorakhpur-Okha train: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में ट्रेनों में जहां यात्रियों के मोबाइल व बैग चोरी की वारदातें तो खूब सामने आती हैं, लेकिन अब चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चलती ट्रेन में टीटी का ही टेबलेट, ब्लैक कोट व अंडरगारमेंट चोरी हो गए। शिकायत पर जीआरपी ने एफआइआर दर्ज कर ली है।

AC कोच में रख था बैग, वापस आए तो सामान गायब

मामला रूट की गोरखपुर ओखा ट्रेन का है। बीना के एसीटीआई उमेश मीना ने बीना जीआरपी थाने में शिकायत की है कि 16 मई को वह ट्रेन नंबर 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस के कोच ए-1 की सीट नंबर पांच पर बैग रखकर स्लीपर कोच में चैकिंग ड्यूटी कर रहे थे।
ट्रेन मुंगावली स्टेशन आने से पहले चैकिंग कर अपनी सीट पर वापस आए तो सीट से बैग गायब था। बैग में एचएचटी मशीन (टेबलेट), मोबाइल चार्जर, ब्लेक कोट, अंडरगारमेंट, साज-सज्जा का सामान रखा हुआ था जो चोरी चला गया। चोरी गए सामान की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई। 19 मई को एसीटीआई ने बीना में यह एफआइआर कराई, लेकिन चोरी की घटना अशोकनगर जिले के क्षेत्र की होने से अशोकनगर जीआरपी थाने को एफआइआर भेजी गई है।
यह भी पढ़े –
यह भी पढ़ें
IIT इंदौर ने बनाया रिकॉर्ड, स्टूडेंट को मिला 1 करोड़+ का पैकेज, Google ने भी लिया हिस्सा" target="_blank">IIT इंदौर ने बनाया रिकॉर्ड, स्टूडेंट को मिला 1 करोड़+ का पैकेज, Google ने भी लिया हिस्सा

यहां जीआरपी ने पकड़ा मोबाइल चोर

ट्रेन में हुई मोबाइल चोरी के मामले में जीआरपी ने साढ़े चार माह बाद मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी के मुताबिक तीन जनवरी को विदिशा जिले के महेश कुमार चौकसे का मोबाइल चोरी हुआ था, जांच के बाद मल्हारगढ़ रोड मुंगावली निवासी छोटू उर्फ दशरथ चौहान को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हो गया है। अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जीआरपी थाना प्रभारी लखन रघुवंशी ने कहा कि वैसे तो टीटी अपना टेबलेट साथ में रखते हैं और उसी से वह ट्रेन में सीट बुक करते हैं, लेकिन टीटी के टेबलेट व कोट सहित अन्य सामान चोरी होने की बीना में एफआइआर दर्ज हुई है। अभी डायरी आई नहीं है, डायरी आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

Hindi News / Ashoknagar / चलती ट्रेन में TTE के साथ हो गया खेला, चोर ले उड़े अंडरवियर और टेबलेट!

ट्रेंडिंग वीडियो