AC कोच में रख था बैग, वापस आए तो सामान गायब
मामला रूट की गोरखपुर ओखा ट्रेन का है। बीना के एसीटीआई उमेश मीना ने बीना जीआरपी थाने में शिकायत की है कि 16 मई को वह ट्रेन नंबर 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस के कोच ए-1 की सीट नंबर पांच पर बैग रखकर स्लीपर कोच में चैकिंग ड्यूटी कर रहे थे। ट्रेन मुंगावली स्टेशन आने से पहले चैकिंग कर अपनी सीट पर वापस आए तो सीट से बैग गायब था। बैग में एचएचटी मशीन (टेबलेट), मोबाइल चार्जर, ब्लेक कोट, अंडरगारमेंट, साज-सज्जा का सामान रखा हुआ था जो चोरी चला गया। चोरी गए सामान की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई। 19 मई को एसीटीआई ने बीना में यह एफआइआर कराई, लेकिन चोरी की घटना अशोकनगर जिले के क्षेत्र की होने से अशोकनगर जीआरपी थाने को एफआइआर भेजी गई है।
IIT इंदौर ने बनाया रिकॉर्ड, स्टूडेंट को मिला 1 करोड़+ का पैकेज, Google ने भी लिया हिस्सा" target="_blank">IIT इंदौर ने बनाया रिकॉर्ड, स्टूडेंट को मिला 1 करोड़+ का पैकेज, Google ने भी लिया हिस्सा
यहां जीआरपी ने पकड़ा मोबाइल चोर
ट्रेन में हुई मोबाइल चोरी के मामले में जीआरपी ने साढ़े चार माह बाद मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी के मुताबिक तीन जनवरी को विदिशा जिले के महेश कुमार चौकसे का मोबाइल चोरी हुआ था, जांच के बाद मल्हारगढ़ रोड मुंगावली निवासी छोटू उर्फ दशरथ चौहान को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हो गया है। अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जीआरपी थाना प्रभारी लखन रघुवंशी ने कहा कि वैसे तो टीटी अपना टेबलेट साथ में रखते हैं और उसी से वह ट्रेन में सीट बुक करते हैं, लेकिन टीटी के टेबलेट व कोट सहित अन्य सामान चोरी होने की बीना में एफआइआर दर्ज हुई है। अभी डायरी आई नहीं है, डायरी आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।