
two trader brothers: कर्ज से परेशान दो सराफा व्यापारियों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही मृतक आपस में सगे भाई थे। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और मालगाड़ी के आगे कूद गए। साथ ही सुसाइड नोट में लिखा कि जमीन बेचकर सबका कर्जा चुका दिया, फिर भी कर्जदार परेशान कर रहे हैं।
मामला अशोकनगर शहर में गरिमा पेट्रोल पंप के पास रेलवे लाइन पर दोपहर एक बजे का है। शहर के बोहरे कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय रामेश्वर सोनी और 42 वर्षीय नंदकिशोर सोनी आपस में सगे भाई हैं, जिनकी इंदिरा पार्क के पास सराफा की दुकान है। गुरुवार को दोनों ही भाई दुकान पर नहीं पहुंचे और रामेश्वर के पुत्र ने दुकान खोली थी। दोपहर में दोनों भाई रेलवे लाइन पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कूद गए और ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना मिली तो सराफा बाजार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे और बाद में दोनों भाइयों की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई।
मृतकों के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, बताया जा रहा है कि इसमें लिखा है कि हम पूरे होश हवाश में लिख रहे हैं कि हम दोनों ने जो कर्जा लिया था, अपनी जमीन बेचकर सबका दे दिया है, कुछ लोगों ने चैक वापस नहीं किए तथा बैंक में लगाने की धमकी देते हैं, लड़ाई करते हैं। हमारे दोनों अन्य भाइयों का हमसे कोई लेना-देना नहीं है, मकान और दोनों दुकान महेश व विनोद सोनी की है, अब हमारे परिवार के पास कुछ नहीं बचा है, दोनों अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं। इसलिए प्रशासन से निवेदन है कि हमारे परिवार की रक्षा करे। जो कर्जा लिया सबका दे दिया है, फिर भी परेशान करते हैं इसलिए जान दे रहे हैं।
दोनों मृतक सगे भाई हैं, जिन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। जिनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिस पर लिखा है कि कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं। मामले में जांच की जा रही है।- रविप्रतापसिंह चौहान, थाना प्रभारी देहात
Updated on:
07 Oct 2025 10:36 pm
Published on:
16 May 2025 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
