31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India-Pakistan दूतावास के 181 अधिकारी लौटेंगे स्वदेश, पहुंचे Attari-Wagah बॉर्डर

HIGHLIGHTS भारतीय दूतावास ( Indian Embassy ) के 6 राजनयिकों समेत 38 अधिकारी स्वदेश लौट रहे हैं। वे सभी अटारी-वाघा बॉर्डर ( Attari-Wagah Border ) पहुंच गए हैं। भारत में पाकिस्तान उच्चायोग ( Pakistan High Commission ) के लगभग 143 अधिकारी भी अटारी-वाघा सीमा ( Attari-Wagah border ) पर अपने देश लौटने के लिए पहुंच गए हैं।

2 min read
Google source verification
Attari-Wagah border

181 officials of India-Pakistan embassy to return home, Attari-Wagah border arrived

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान ( India-Pakistan Relations ) के बीच हमेशा से रिश्ते तनापूर्ण रहे हैं और अब भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ने के साथ पाकिस्तान से भी टकराव की स्थिति बनती जा रही है। दरअसल, बीते दिनों भारत ने दो पाकिस्तानियों को जासूसी के आरोप में पकड़ा, उसके बाद भारत में पाकिस्तानी दूतावास ( Pakistani Embassy ) के अधिकारियों की संख्या को घटाकर 50 फीसदी यानि की आधा कर दिया।

उधर इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारतीय राजनयिकों ( Indian diplomats ) पर कार्रवाई करते हुए उन्हें वापस भारत भेज दिया है। भारतीय दूतावास ( Embassy of India ) के 6 राजनयिकों समेत 38 अधिकारी स्वदेश लौट रहे हैं। वे सभी अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंच गए हैं। ये सभी अधिकारी दो बस और एक ट्रक के जरिए सीमा तक पहुंचे हैं। इस बीच, भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के लगभग 143 अधिकारी भी अटारी-वाघा सीमा पर अपने देश लौटने के लिए पहुंच गए हैं।

इमरान खान ने फिर उगला जहर, कहा-'तबाही के रास्ता' पर चल रहा है भारत, इसके कई टुकड़े हो जाएंगे

प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण पाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमारी जानकारी के अनुसार, 143 लोग पाकिस्तान जाने के लिए वाघा बॉर्डर ( Attari-Wagah border ) पहुंचे हैं। वे पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में काम करते थे।’

पाकिस्तान अपने स्टाफ की संख्या कम करे: भारत

आपको बता दें कि 23 जून को भारतीय विदेश मंत्रालय ( MEA ) ने पाकिस्तान के सैयद हैदर शाह ( Syed Haider Shah ) को बुलाया और बताया कि हमने (भारत) ने बार-बार पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों की गतिविधियों के बारे में चिंता व्यक्त की थी। सरकार ने शाह को अवगत कराते हुए बता दिया कि पाकिस्तानी दूतावास में कार्यरत अधिकारियों की संख्या आधी की जाए और उन्हें सात दिनों के भीतर इस पर कार्य करने के लिए कहा गया।

MEA ने अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान उच्चायोग ( Pakistan High Commission ) के अधिकारी भारत में जासूसी और आतंकवादी संगठनों के साथ व्यवहार बनाए रखने के कार्यों में संलग्न हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि निर्णय दो पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों की हिरासत के मद्देनजर लिया गया था, जिन्हें भारत में जासूसी करते पकड़ा गया था और उन्हें तुरंत पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था।

भारत के नए मानचित्र पर बौखलाया PAK, नक्शे को गलत करार देते हुए मानने से किया इनकार

बता दें कि भारत के इस फैसले के बाद से पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ( Pakistan Foreign Ministry ) की ओर से नाराजगी जाहिर की गई थी और भारत के आरोपों को खारिज कर दिया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ( Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi ) ने कहा था कि भारत चीन विवाद से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान पर इस तरह के आरोप लगा रहा है।