scriptभारत के नए मानचित्र पर बौखलाया PAK, नक्शे को गलत करार देते हुए मानने से किया इनकार | Pakistan rejects new map of India, said- incorrect, legally untenable' political maps | Patrika News

भारत के नए मानचित्र पर बौखलाया PAK, नक्शे को गलत करार देते हुए मानने से किया इनकार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2019 07:49:11 am

Submitted by:

Anil Kumar

गृह मंत्रालय ने 2 नवंबर को भारत का नया राजनैतिक मानचित्र जारी किया है
भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेश में विभाजित किया है

pakistan_protest.jpg

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद बौखलाए पाकिस्तान की झल्लाहट अभी भी खत्म नहीं हुई है। अब पाकिस्तान ने भारत के नए मानचित्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं और इससे मानने से इनकार कर दिया है।

रविवार को पाकिस्तान विदेश कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया ह, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान भारत की ओर से जारी किए गए नए राजनैतिक मानचित्र को खारिज करता है, जिसमें भारत ने जम्मू-कश्मीर, गिलगिट-बाल्टिस्तान के साथ आजाद जम्मू-कश्मीर के हिस्सों को अपने क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के रूपर में प्रदर्शित किया है।

‘आजादी मार्च’ में शहबाज शरीफ ने इमरान को लगाई लताड़, कहा- फर्जी सरकार से छुटकारा पाने का आ गया समय

बता दें कि एक दिन पहले ही भारत के गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए भारत के नए राजनैतिक मानचित्र को जारी किया था। इस नए मानचित्र में जम्मू-कश्मीर को दो भागों में विभाजित करने के बाद नई सीमा रेखा को दर्शाया गया है।

https://twitter.com/hashtag/Jammu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

31 अक्टूबर से अस्तित्व में आए दो नए UTs

आपको बता दें कि भारत सरकार ने 5 अगस्त को एक एतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के साथ ही उसे दो भागों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में विभाजित कर दिया था। सरकार ने जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा वापस लेते हुए उसे दो नए केंद्रशासित प्रदेश में विभाजित किया था, जो कि अब 31 अक्टूबर से अस्तित्व में आ गया है।

JUI-F का ‘आजादी मार्च’ पहुंचा इस्लामाबाद, इमरान को इस्तीफे के लिए दिया दो दिन का अल्टीमेटम

इसी के संदर्भ में भारत सरकार ने एक नया राजनैतिक मानचित्र जारी किया है, जिसको लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान विदेशी कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि 2 नवंबर को भारत की ओर से जारी किया गया नक्शा ‘गलत, कानूनी रूप से अस्थिर, शून्य और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का पूर्ण उल्लंघन’ है।

पाकिस्तान ने कहा कि हम इस राजनीतिक मानचित्र को खारिज करते हैं, क्योंकि यह नक्शा संयुक्त राष्ट्र के नक्शे के साथ असंगत हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो