27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान में लैंडमाइन ब्लास्ट, 7 बच्चों की मौत

सालों से अशांत है अफगानिस्तानपिछले दो महीने में बारूदी सुरंग फटने की 6 घटनाएं हो चुकी हैं यूएन के अनुसार 2018 में अफगानिस्तान 900 से अधिक बच्चे माए गए

2 min read
Google source verification
Afghanistan

गजनी।अफगानिस्तान में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से कम से कम 7 बच्चों की मौत हो गई है। दक्षिणी अफगानिस्तान में शनिवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सात बच्चे मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। राजधानी काबुल के दक्षिण में गजनी प्रांत में विस्फोट हुआ। जब विस्फोट हुए तो बच्चे मुख्य सड़क के पास खेल रहे थे और गलती से उनका पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया। अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में तालिबान द्वारा अल फतह अभियान की घोषणा के बाद ऐसे हमलों में तेजी आई है।

दबाव में पाकिस्तान, मसूद अजहर और हाफिज सईद के कई संगठनों पर गिरी गाज

लैंडमाइन ब्लास्ट में 7 बच्चों की मौत

प्रांतीय प्रवक्ता अरेफ नूरी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि विद्रोही अक्सर अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे बम और बारूदी सुरंगों का इस्तेमाल करते हैं उन्होंने कहा, "तालिबान द्वारा सुरक्षा बलों को मारने के लिए बारूदी सुरंग को लगाया गया था।" तालिबान ने फिलाहल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाई गई बारूदी सुरंगों से नागरिक भी हताहत होते हैं। ग़ज़नी प्रांतीय परिषद के सदस्य अमानुल्लाह कमरानी ने कहा कि बच्चे सात से नौ साल की उम्र के थे और उनमें से कम से कम चार एक ही परिवार के थे। आपको बता दें कि हाल के संघर्ष के वर्षों ने अफगानिस्तान को बारूदी सुरंगों, मोर्टारों, रॉकेटों और बमों से बर्बाद कर दिया है। पिछले महीने पूर्वी प्रांत लागमन में सात बच्चे मारे गए और 10 से अधिक घायल हो गए।

पाक-अफगान सीमा पर अमरीकी ड्रोन का हमला, 5 आतंकी ढेर

नाटो का हवाई हमला

उधर नाटो के नेतृत्व वाले गठबंधन बल ने अफगानिस्तान में तालिबान के ठिकाने पर हवाई हमला किया और 10 आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बरमल जिले में हुए हवाई हमले में 10 आतंकी मारे गए। वारदाक प्रांत में एक आतंकवादी को मार गिराया गया और तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया।


विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..