
अफगानिस्तान में अगले साल 20 अप्रैल को होगा राष्ट्रपति चुनाव
काबुल।अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव अगले साल 20 अप्रैल को होगा। स्वतंत्र निर्वाचन आयोग (आईईसी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईईसी ने कहा कि यह चुनाव अक्टूबर में प्रस्तावित संसदीय और जिला परिषद चुनावों के छह महीने बाद आयोजित किया जाएगा। यह घोषणा राष्ट्रीय एकता सरकार के नेता द्वारा एक सप्ताह पूर्व आईईसी से 2019 राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द से जल्द करने का आह्वान करने के बाद हुई है। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति अशरफ गनी ने चुनाव प्रक्रिया के समर्थन के लिए आईईसी सदस्यों, अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि, संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अध्यक्ष और देश के विभिन्न राजदूतों से मुलाकात की थी।
स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा मतदानः आईईसी
स्वतंत्र निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "बैठक में नेतृत्व ने आईईसी से पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में लोगों को समझाने व राजनीतिक दलों, नागरिक समाज संगठनों और चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है।" बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति गनी ने बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव प्रक्रिया में सरकारी कर्मचारियों सहित किसी भी बाहरी प्रभाव को अपराध माना जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
साल 2014 में हुआ था चुनाव
अफगानिस्तान में साल साल 2014 में हुए चुनाव में विश्व बैंक के पूर्व अर्थशास्त्री अशरफ गनी को जीत हासिल हुई थी। इस चुनाव में उन्हें 56.4 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि दूसरे स्थान पर पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला रहे थे। अब्दुल्ला को 43.5 फीसदी मत मिले थे। 14 जून साल 2014 में हुए मतदान में 1.35 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
Published on:
31 Jul 2018 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
