28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान: एक साल में हिंसक आतंकी घटनाओं में 3,300 से अधिक नागरिक मारे गए

अफगानिस्तान में सरकार और तालिबान के बीच लगातार संघर्ष का दौर जारी है अमरीका के साथ शांति वार्ता रद्द होने के बाद अफगानिस्तान में तालिबानी हमले बढ़ गए हैं

2 min read
Google source verification
afghanistan_attack

काबुल। अफगानिस्तान में सरकार समर्थित सेना और तालिबानी आतंकियों के बीच दशकों से संघर्ष चल रहा है। आगामी राष्ट्रपति चुनाव संभवतः 28 सितंबर को होने वाले हैं और उससे पहले एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे आम नागरिकों को हिलाकर रख दिया है।

दरअसल, तालिबानी हमलों में हर रोज कई लोग मारे जाते हैं, अब इसी लेकर सरकार ने एक रिपोर्ट सामने रखी है। सरकार ने एक आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि बीते एक साल में देश में संघर्ष संबंधी हिंसा में 3,300 से अधिक आम नागरिक मारे गए हैं। जबकि युद्ध की मार झेल रहे अफगानिस्तान में 14,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

तालिबान के खिलाफ अफगान सेना की बड़ी कार्ररवाई, गलती से मारे गए 24 आम नागरिक

टोलो न्यूज ने मंगलवार को बताया कि इसकी समय अवधि 16 सितंबर, 2018 से 10 सितंबर, 2019 तक की है। लोक स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े सोमवार को जारी किए हैं। हालांकि, सरकार ने यह दावा नहीं किया है कि इसके लिए किस सेना या समूह को जिम्मेदार ठहराया जाए।

अमरीका-तालिबान के बीच शांति वार्ता रद्द

रिपोर्ट में बताया है कि आत्मघाती हमलों में मरने वालों की संख्या 460 है। रक्षा और आंतरिक मामलों के मंत्रालयों ने कहा कि उन्होंने सैन्य अभियानों के दौरान नागरिकों के हताहत होने को रोकने के लिए प्रयास किए हैं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रोहुल्लाह अहमदजई ने कहा कि सुरक्षा बल नागरिकों की जिंदगी को ध्यान में रखकर कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

अफगानिस्तान: अमरीकी सुरक्षाबलों ने तालिबान पर की बड़ी कार्रवाई, एयर स्ट्राइक में 90 आतंकी ढेर

बता दें कि अमरीका का तालिबान के साथ शांति वार्ता रद्द करने के बाद से हाल के दिनों में तालिबानी हमले तेज हो गए हैं और सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। हालांकि इस बीच कई बार गलती से आम नागरिक निशान बन चुके हैं। जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.