Afghanistan: भगोड़ा कहे जाने पर दुनिया के सामने आए अशरफ गनी, बोले- 'पैसे लेकर नहीं भागा'
नई दिल्लीPublished: Aug 19, 2021 08:29:10 am
Afghanistan छोड़ने पर घिरे अशरफ गनी ने दी सफाई, बोले- देश को खून-खराबे से बचाने के लिए छोड़ा, सुरक्षा बलों ने तुरंत देश छोड़ने को कहा- जूते बदलने तक का वक्त नहीं मिला तो पैसे लेकर क्या भागता


Afghanistan President Ashraf Ghani
नई दिल्ली। तालिबान के हमले के बाद अफगानिस्तान ( Afghanistan ) छोड़ने पर राष्ट्रपति अशरफ गनी की कड़ी आलोचना हो रही है। पैसे लेकर भागने से लेकर कई तरह के आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं। इन तमाम आरोपों के बीच अशरफ गनी बुधवार को दुनिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने खुद भगोड़ा कहे जाने से लेकर अन्य आरोपों पर सफाई दी।