8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कामयाब हो रही हैं भारत की कोशिशें, चीन ने जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को माना हिन्दुस्तान का हिस्सा

(BRI)की बैठक में नक्शे को प्रदर्शित किया ये नक्शा चीन की वाणिज्य मंत्रालय ने जारी किया वर्षों से चीन अरुणाचल को अपना हिस्सा बताता रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
china

चीन ने जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा बताया

बीजिंग। अरुणाचल प्रदेश को चीन ने हमेशा से अपना हिस्सा बताया है। उसने तमाम तरह से यह साबित करने की कोशिश की है कि अरुणाचल उसका की क्षेत्रफल है। बीते कई सालों से बीजिंग अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इस तरह की बातें करता आया है। मगर हाल ही में चीन ने एक नक्शे में पूरे जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल को भारत हिस्सा दर्शाया है। बीजिंग में बेल्ड एंड रोड इनेशिएटिव (BRI) के दूसरे समिट में चीन ने यह नक्शा प्रदर्शित किया है।

ये भी पढ़ें: अमरीकी दूतावास ने श्रीलंकाई सरकार को दी चेतावनी, आने वाले हफ्ते में और हो सकते हैं हमले

सम्मेलन में 37 देश शामिल हो रहे

इस नक्शे में भारत को भी (BRI)का हिस्सा दिखाया गया है। बीआरआई का मकदस राजमार्गों, रेल लाइनों, बंदरगाहों और समुद्री रास्ते के जरिए एशिया, अफ्रीका और यूरोप को जोड़ने की कोशिश की है। भारत ने इस समिट का बहिष्कार किया है। इससे पहले भारत इस सम्मेलन में शामिल नहीं हुआ था। इस सम्मेलन 37 देश शामिल हो रहे हैं। ये नक्शा चीन की वाणिज्य मंत्रालय ने जारी किया है। चीन का ये कदम हैरान कर देने वाला है। चीन ने ऐसे हजारों नक्शे नष्ट किए थे,जिनमें अरुणाचल प्रदेश को भारत के राज्य के तौर पर दिखाया जाता रहा है। भारत चीन मामलों के जानकार का कहना है कि चीन का यह कदम देश के लिए बेहतर है। बता दें कि पिछले साल नवंबर में चीन के सरकारी चैनल ने पाकिस्तान के नक्शे से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को अलग दिखाया था।

विश्वसे जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..