scriptभारत को ईद का तोहफा, पाकिस्तान ने विमानों के लिए खोला एयर स्पेस | Eid gift to India, Pakistan opens air space for flights | Patrika News

भारत को ईद का तोहफा, पाकिस्तान ने विमानों के लिए खोला एयर स्पेस

locationनई दिल्लीPublished: Jun 05, 2019 06:53:51 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

पाकिस्तान के रास्ते इंडिगो विमान ने भारत में सुरक्षित लैंड किया
पाकिस्तान ने अहमदाबाद के निकट टेलेम एंट्री प्वाइंट को खोला
टेलेम के जरिए ज्यादा से ज्यादा उड़ान शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की

pakistan

पाकिस्तान

नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र में भारतीय विमानों के लिए पाबंदी हटाने के बाद सोमवार को एक विमान पाकिस्तान के रास्ते दिल्ली में दाखिल हुआ। पाकिस्तान ने अहमदाबाद के निकट टेलेम एंट्री प्वाइंट को खोल दिया है। दुबई से दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाले इंडिगो के इस विमान के दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद फ्लाइट का कॉल आया।
दोबारा शुरू होंगी भारत-पाक के बीच हवाई सेवाएं, पाकिस्तान जल्द खोल सकता है एयरस्पेस!

plane
ईद की बधाई दी

कॉल करने वाले शख्स पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) के निदेशक थे। उन्होंने कॉल रिसीव करने वाले इंडिगो के ड्यूटी ऑफिसर को ईद की बधाई दी। इंडिगो के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान के सीएए ने हमारे अधिकारी से कहा कि वह फ्लाइट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विमान सफलतापूर्वक लैंड कर चुका है।
इमरान खान ने सऊदी किंग का किया अपमान, इस हरकत के लिए अब हो रहे ट्रोल

11 एंट्री प्वाइंट्स को बंद किए थे

बालाकोट हमले के बाद से भारतीय वायुसेना ने 27 फरवरी को उन तमाम 11 एंट्री प्वाइंट्स को बंद कर दिया था, जिससे भारतीय विमान पाकिस्तान की वायु सीमा में प्रवेश करते हैं। इसके बाद दिल्ली सहित दक्षिण एशिया के अन्य देशों और पश्चिमी देशों के लिए उड़ान भरने वाले विमान लंबे मांर्गों के जरिए परिचालन जारी रखे हुए थे।
imran
पाकिस्तान के रास्ते भारत पहुंचा

सबसे पहले टेलेम प्वाइंट को खोला गया। इंडिगो के एक अधिकारी के अनुसार इस प्वाइंट को खोलने का सुझाव खुद पाकिस्तानी अधिकारी ने ही दिया था। टेलेम के जरिए ज्यादा से ज्यादा उड़ान शुरू करने से पहले वे इस रास्ते से एक टेस्ट फ्लाइट को गुजारना चाहते थे। इसके बाद दुबई से दिल्ली की फ्लाइट को इस रास्ते से गुजारने की योजना बनाई गई।
सीमा पर दीवार बनाने के लिए मेक्सिको पर अतिरिक्त कर लगाएंगे ट्रंप, GOP सांसद करेंगे विरोध

पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो सकेगा

पुलवामा और बालाकोट हमले के बाद दोनों देशों के बीच दूरिया बढ़ गईं थी। इस फैसले बाद से कयास लगाया जा रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो सकेगा। इस दौरान विमान उतरने के बाद इंडिगो ने जा रहे विमान में पर्याप्त ईंधन भर दिया।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो