
काबुल।अफगानिस्तान की जानी-मानी पत्रकार मीना मंगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पत्रकार और अफगान संसद की सांस्कृतिक सलाहकार मीना मंगल की रविवार काबुल के पूर्वी हिस्से में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई । मीना मंगल ने तीन स्थानीय टीवी नेटवर्कस के लिए समाचार प्रस्तुतकर्ता के रूप में काम किया था। टोलो न्यूज की खबरों में बताया गया है कि रविवार सुबह बंदूकधारियों द्वारा उन पर घातक हमला किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। उधर मीना मंगल की हत्या के बाद अफ गानिस्तान में काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बहस और तेज हो गई है।
पत्रकार मीना मंगल की हत्या
बताया जा रहा है कि मीना मंगल काफी निर्भीक और निडर रिपोर्टिंग के लिए जानी जाते थीं। अभी तक उनकी हत्या के मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल की शुरुआत से हुई बम विस्फोट की श्रृंखला में अफगानिस्तान में कुल 15 पत्रकार मारे जा चुके हैं। बता दें कि कुछ समय पहले हुई एक घटना में एक ही दिन में कुल 9 पत्रकार मारे गए थे। आपको बता दें कि मीना मंगल काबुल का जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी कार्यक्रमों का संचालन किया था। पत्रकारिता को छोड़कर वह बाद में अफगान सरकार के लिए सांस्कृतिक सलाहकार का काम कर रही थीं।
हत्यारों का कोई सुराग नहीं
अफगानिस्तान में हुई इस हत्या के 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है। अफगानिस्तान आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहिमी ने बताया कि पूर्वी काबुल में दिन-दहाड़े मंगल की गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है। बता दें कि अभी किसी भी समूह ने मीना मंगल की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर उन्हें क्यों निशाना बनाया गया। आपको बता दें कि अफगानिस्तान को पत्रकारों के लिए सबसे असुरक्षित देशों में भी गिना जाता है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
13 May 2019 12:49 pm
Published on:
12 May 2019 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
