26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान: पत्रकार मीना मंगल की हत्या के बाद प्रेस की सुरक्षा को लेकर फिर छिड़ी बहस, 48 घंटे बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं

अफगानिस्तान में प्रेस और पत्रकारों की सुरक्षा को बड़ा खतरा पुलिस को मीना मंगल की हत्या के बाद अब तक नहीं मिला कोई सुराग मीना मंगल ने कई न्यूज चैनलों में काम किया था

2 min read
Google source verification
journalist meena mangal

काबुल।अफगानिस्तान की जानी-मानी पत्रकार मीना मंगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पत्रकार और अफगान संसद की सांस्कृतिक सलाहकार मीना मंगल की रविवार काबुल के पूर्वी हिस्से में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई । मीना मंगल ने तीन स्थानीय टीवी नेटवर्कस के लिए समाचार प्रस्तुतकर्ता के रूप में काम किया था। टोलो न्यूज की खबरों में बताया गया है कि रविवार सुबह बंदूकधारियों द्वारा उन पर घातक हमला किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। उधर मीना मंगल की हत्या के बाद अफ गानिस्तान में काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बहस और तेज हो गई है।

अफगानिस्तान में लैंडमाइन ब्लास्ट, 7 बच्चों की मौत

पत्रकार मीना मंगल की हत्या

बताया जा रहा है कि मीना मंगल काफी निर्भीक और निडर रिपोर्टिंग के लिए जानी जाते थीं। अभी तक उनकी हत्या के मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल की शुरुआत से हुई बम विस्फोट की श्रृंखला में अफगानिस्तान में कुल 15 पत्रकार मारे जा चुके हैं। बता दें कि कुछ समय पहले हुई एक घटना में एक ही दिन में कुल 9 पत्रकार मारे गए थे। आपको बता दें कि मीना मंगल काबुल का जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी कार्यक्रमों का संचालन किया था। पत्रकारिता को छोड़कर वह बाद में अफगान सरकार के लिए सांस्कृतिक सलाहकार का काम कर रही थीं।

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में फाइव स्टार होटल पर आतंकी हमला, हमलावरों समेत 4 लोगों की मौत

हत्यारों का कोई सुराग नहीं

अफगानिस्तान में हुई इस हत्या के 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है। अफगानिस्तान आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहिमी ने बताया कि पूर्वी काबुल में दिन-दहाड़े मंगल की गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है। बता दें कि अभी किसी भी समूह ने मीना मंगल की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर उन्हें क्यों निशाना बनाया गया। आपको बता दें कि अफगानिस्तान को पत्रकारों के लिए सबसे असुरक्षित देशों में भी गिना जाता है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..