
हांगकांग। सरकार द्वारा प्रस्तावित विवादित प्रत्यर्पण बिल ( Hong Kongextradition bill ) के कारण हांगकांग पिछले कई महीनों से सुलग रहा है। बिल के निरस्त करने के ऐलान के बावजुद भी इसके खिलाफ बवाल ( Hong Kong Protest ) जारी है। प्रदर्शनकारी शनिवार को भी देश के व्यस्त मोंगकोक इलाके में एकत्र हुए। हालांकि, प्रदर्शन को हिंसा में तब्दील होता देख हांगकांग पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। आपको बता दें कि ये लगातार नौवा सप्ताहांत है, जब इस बिल को लेकर हिंसा हुई।
एक थाने के पास हुई घेराबंदी
इस अंतरारष्ट्रीय आर्थिक केंद्र में चीन की सख्त चेतावनियों के बावजूद हिंसा जारी है। प्रदर्शनकारियों ने इलाके एक थाने के पास घेराबंदी की थी। पहले तो पुलिस ने इन्हें खदड़ने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों की अडिगता को देखते हुए पुलिस ने गैस मास्क पहनकर इनपर आंसू गैस के गोले दागे। इसके बाद भी काबू न कर पाने पर लाठीचार्ज तक कर दिया। साथ ही कई प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी भी हुई।
तोड़े पुलिस की गाड़ियों के शीशे
वहीं, नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने भी पार्किंग में खड़ी पुलिस की गाड़ियों के शीशे तोड़े और आसपास की दीवारों पर भी पेंटिंग शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हांगकांग को चीन से जोड़नेवाली तीन सुरंगों में से एक को आधे घंटे के लिए बाधित कर दिया। इसके कारण यातायात पर काफी असर पड़ा।
क्यों हो रहा है बिल का विरोध?
गौरतलब है कि दक्षिण चीन के अर्द्ध स्वायत्त केंद्र में प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ विरोध जारी है। इस विधेयक के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति चीन में अपराध करके हांगकांग में शरण लेता है तो उसे जांच प्रक्रिया में शामिल होने के लिए चीन भेज दिया जाएगा। चीन को प्रत्यर्पण की अनुमति देने के विरोध में यहां लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सरकार ने हालांकि अब इसे स्थगित कर दिया है, मगर प्रदर्शनकारी विधेयक को पूरी तरह वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।
वहीं, नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने भी पार्किंग में खड़ी पुलिस की गाड़ियों के शीशे तोड़े और आसपास की दीवारों पर भी पेंटिंग शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हांगकांग को चीन से जोड़नेवाली तीन सुरंगों में से एक को आधे घंटे के लिए बाधित कर दिया। इसके कारण यातायात पर काफी असर पड़ा।
क्यों हो रहा है बिल का विरोध?
गौरतलब है कि दक्षिण चीन के अर्द्ध स्वायत्त केंद्र में प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ विरोध जारी है। इस विधेयक के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति चीन में अपराध करके हांगकांग में शरण लेता है तो उसे जांच प्रक्रिया में शामिल होने के लिए चीन भेज दिया जाएगा। चीन को प्रत्यर्पण की अनुमति देने के विरोध में यहां लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सरकार ने हालांकि अब इसे स्थगित कर दिया है, मगर प्रदर्शनकारी विधेयक को पूरी तरह वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
04 Aug 2019 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
