23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Afghanistan पर कब्जे के बाद भी Taliban रहेगा कंगाल, जानिए क्या है वजह

अमरीका की ओर से 706 अरब की संपत्ति को फ्रीज किए जाने के बाद तालिबान को लगा एक और बड़ा झटका, Afghanistan पर कब्जे के बाद भी रहेगा कंगाल

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Aug 19, 2021

Afghanistan taliban war

नई दिल्ली। अफगानिस्तान ( Afghanistan ) पर 20 साल बाद आखिरकार बंदूक और हिंसा के बल पर तालिबान ( Taliban ) ने कब्जा कर लिया है। अफगान पर कब्जे के बाद भी तालिबानी लड़ाके भले ही जमकर जश्न मना रहे हैं, लेकिन अब उनका ये जश्न मायूसी में बदलने वाला है। दरअसल अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद भी तालिबान कंगाल ही रहने वाला है।

अमरीका की ओर से 706 अरब रुपये की संपत्ति फ्रीज करने के बाद अब आतंकी संगठन तालिबान को एक और बड़ा झटका लगा है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) यानी आईएमएफ ने तालिबानियों पर अफगानिस्तान के संसाधनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ेंः Afghanistan: भगोड़ा कहे जाने पर दुनिया के सामने आए अशरफ गनी, पैसे लेकर भागने को लेकर कही ये बात

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) ने 460 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी करीब 3416.43 करोड़ रुपए के आपातकालीन रिजर्व तक अफगानिस्तान की पहुंच को ब्लॉक करने की घोषणा की है।

देश पर तालिबान के नियंत्रण ने अफगानिस्तान के भविष्य के लिए अनिश्चितता पैदा हो गई हैं। यही वजह है कि IMF ने ये निर्णय लिया है।

IMF ने कहा कि तालिबान के कब्जे वाला अफगानिस्तान अब आईएमएफ के संसाधनों का उपयोग नहीं कर पाएगा। न ही उसे किसी तरह की नई मदद मिलेगी।

अमरीका ने भी दिया झटका
आईएमएफ से पहले अमरीका राष्ट्रपति जो बिडेन ने तालिबान को बड़ा झटका दिया। अमरीका ने अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक की करीब 9.5 अरब डॉलर यानी 706 अरब रुपए से ज्यादा की संपत्ति फ्रीज कर दी।

यह भी पढ़ेंः Afghanistan: भारतीयों के लिए फिर देवदूत बनी वायुसेना, काबुल से 148 लोगों को लेकर लौटा

कैश सप्लाई भी रोकी

इतना ही नहीं देश के पैसे तालिबान के हाथ न चले जाएं, इसके लिए अमरीकी ने फिलहाल अफगानिस्तान को कैश की सप्लाई भी रोक दी है।

अमरीका में अफगान सरकार के सेंट्रल बैंक की कोई भी संपत्ति तालिबान के लिए उपलब्ध नहीं होगी और यह संपत्ति ट्रेजरी डिपार्टमेंट की प्रतिबंधित सूची में बनी रहेगी।

बता दें कि तालिबान पर दबाव बनाने के लिए बिडेन प्रशासन की ओर से और भी एक्शन लेने पर विचार किया जा रहा है। वहीं तालिबान पर आईएमएफ प्रतिबंध के बाद अब वह किसी भी फंड का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। ऐसे में नए देश को चलाने में तालिबान के सामने चुनौतियां काफी बढ़ने वाली हैं।