15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्‍तान चुनाव: विपक्षियों में ‘तालिबान खान’ के नाम से मशहूर हैं इमरान, जानें ये बड़ी बातें

इमरान के विरोधियों के अनुसार उनकी पार्टी को सेना और खुफिया संस्था 'इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस' (आईएसआई) का समर्थन प्राप्त है, जिस वजह से कहा जा रहा है कि उन्हें अपने विरोधियों के खिलाफ बढ़त हासिल है।  

2 min read
Google source verification
imran khan

पाकिस्‍तान चुनाव: विपक्षियों में 'तालिबान खान' के नाम से मशहूर हैं इमरान, जानें ये बड़ी बातें

लाहौर। पाकिस्तान में गुरुवार की सुबह भारी बारिश और आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच वोटों की गिनती लगभग पूरी हो चुकी है। उलझे चुनावी गणित के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अन्य दलों पर स्पष्ट बढ़त हासिल कर ली है।देर रात तक आये पहले रुझानों से यह साफ़ हो गया था कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। हालांकि पाकिस्तान में हंग असेम्बली बनती हुई दिखाई दे रही है।

इमरान के विरोधियों के अनुसार उनकी पार्टी को सेना और खुफिया संस्था 'इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस' (आईएसआई) का समर्थन प्राप्त है, जिस वजह से कहा जा रहा है कि उन्हें अपने विरोधियों के खिलाफ बढ़त हासिल है। वहीं इमरान खान का दावा है कि वह देश की अब तक की पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों को मात देकर 'नया पाकिस्तान' बनाएंगे। अब पाकिस्तान की जनता ने इमरान को नया पाकिस्तान बनाने का आधार तो जरूर दे दिया है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इमरान कहां तक जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं।

इमरान समर्थकों में जश्न

पाकिस्तान चुनाव के परिणामों से पीटीआई वर्कर्स और समर्थकों में जश्न का माहौल है। अंतिम परिणाम आने से पहले इमरान खान ने जीत पर कोई बयान जारी करने से इंकार कर दिया। हालांकि, उनके प्रवक्ता नेयमुल हक ने ट्वीट किया कि पीटीआई प्रमुख 2018 के चुनावों में पाकिस्तान के लोगों से प्राप्त बड़े पैमाने पर समर्थन के लिए आवाम को शुक्रिया कहने के लिए इमरान दोपहर 2 बजे "देश को संबोधित करेंगे"।

इमरान खान के बारे में बड़ी बातें

- इमरान खान का जन्म 25 नवम्बर 1952 को हुआ था। वह शौकत खानम और इकरमुल्लाह खान नियाज़ी की संतान हैं।
- इमरान खान ने 1971-1992 तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला।
- 1992 में उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता।
- अप्रैल 1996 में इमरान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नामक राजनीतिक पार्टी बनाई।
- नवंबर 2002 से अक्टूबर 2007 तक नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में मियांवाली सीट से मेंबर रहे।
- इमरान खान को विपक्षी तालिबान खान कहते हैं। उनपर इस्‍लामिक राज्य को बढ़ावा देने का आरोप लगता है।उनकी पार्टी उन आतंकवादियों का भी समर्थन है जो अलकायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा वो तालिबान से सहानुभूति रखते हैं।
- इमरान खान तालिबान के खिलाफ अमरीका के हमलों के निंदा करते रहे हैं।
- 2013 के चुनावों में धांधलियों का आरोप लगाकर उन्होंने इस्लामाबाद में 126 दिनों तक चले प्रदर्शन की अगुवाई की।
- इमरान भारत के खिलाफ जमकर बोलते रहे हैं। हाल में ही उन्होंने पीएम मोदी और नवाज शरीफ की दोस्ती पर हमला बोला है।
- इमरान खान की पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी।जेमिमा से इमरान के 2 बेटे हैं।
- इमरान ने दूसरी शादी 2015 में एक टीवी एंकर रेहम खान से की। इस शादी को लेकर इमरान काफी विवाद में आ गए।
-रेहम खान एक किताब लिख रही हैं जिसमें इमरान के अवैध रिश्तों और औलादों का दावा किया गया है।