
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान और अमरीका के बीच शांति वार्ता रद्द होने के बाद माहौल गर्माता जा रहा है। तालिबान की ओर से लागातार आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा रहा है। अब अफगानिस्तान में इस महीने के अंत और अगले महीने की शुरूआत में संभवतः राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं, उससे पहले ही आतंकी हमलों को अंजाम देकर लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश की जा रही है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही तैयारियों के बीच आतंकी हमलों और अन्य हिंसक घटनाओं में कम से कम सात लोग मारे गए। अफगान अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई जगहों पर बम धमाके किए गए।
अफगानिस्तान के फरह प्रांत में आतंकियों ने एक वाहन को निशाना बनाते हुए बम विस्फोट किया, जिसमें कम से कम पांच आम लोग मारे गए।
प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहिबुल्लाह ने बताया कि इस धमाके में मरने वालों में महिलाएं व बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फरह प्रांत की राजधानी के करीब रविवार की दोपहर को धमाका किया गया। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
गजनी प्रांत में किया गया धमाका
जानकारी के मुताबिक, फरह प्रांत में तालिबान काफी सक्रिय है। तालिबान ने कई बार इस शहर में कब्जा करने की कोशिश की है, लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम कर दिया।
एक बार तालिबान ने एक सैन्य भर्ती केंद्र पर कुछ समय के लिए कब्जा भी कर लिया था और फिर उसमें आग लगा दी थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने तालिबान को हवाई हमला करते हुए वहां से खदेड़ दिया था।
बता दें कि सोमवार को तालिबान के आतंकियों ने गजनी प्रांत में एक विश्वविद्यालय के मिनी बस को निशाना बनाते हुए बम धमाका किया, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि इस धमाके में गजनी विश्वविद्यालय के पांच छात्र भी घायल हो गए।
वहीं पूर्वी लोगार प्रांत में तालिबान और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी की घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मालूम हो कि अफगानिस्तान में 28 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव कराने को लेकर सरकार तैयारी कर रही है, लेकिन तालिबान लगातार इसका विरोध कर रहा है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Published on:
16 Sept 2019 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
