
लाहौर। कश्मीर में अमन-चैन पाकिस्तान को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। यहां के राजनेता खुलकर भारत विरोधी बयान देकर कश्मीरियों को भड़काने की कोशिश में लगे हुए हैं। विवादित बयानों को लेकर सभी में एक होड़ लगी हुई है। इसी ताजा कड़ी में पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग(नवाज) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा है कि कश्मीरियों को 'जुल्म के खिलाफ' हथियार उठाने का हक है।
पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय का साथ नहीं मिल रहा है। चीन को छोड़कर कोई भी पड़ोसी देश उसका साथ नहीं दे रहा है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, शहबाज ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय 'कश्मीरियों का संहार' रोकने के लिए आगे नहीं आता, तो फिर यह कश्मीरियों को अपने उत्पीड़न करने वाली ताकत के खिलाफ हथियार उठाने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी युवा घाटी में अपनी मांओं,बहनों, बेटियों और बच्चों पर जुल्म के खिलाफ खामोश नहीं रह सकते।'
शहबाज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अपनी चुप्पी से आखिर क्या संदेश देना चाहता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आज अपने वादों पर कायम नहीं है। कश्मीर की हालत से पाकिस्तान खुद को अलग नहीं रख सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह पूर्वी तिमोर और दक्षिण सूडान को लेकर पश्चिम चिंतित रहता था, ठीक वही चिंता कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
02 Sept 2019 10:46 am
Published on:
02 Sept 2019 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
