28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Landslide in Malaysia: मलेशिया में अचानक भूस्खलन से 16 लोगों की मौत, 100 के मलबे में फंसे होने की आशंका

मलेशिया के सेलांगोर राज्य (Selangor) में शुक्रवार को एक शिविर स्थल पर भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लापता हैं। भूस्खलन राजधानी कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) के उत्तर में पहाड़ी जेंटिंग हाइलैंड्स (Mountainous Genting Highlands) के बाहर सेलांगोर प्रांत में हुआ। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन हाथ-पांव मार रहा है। अब तक 53 लोगों को बचाया है, अभी भी दर्जनों लापता हैं।

2 min read
Google source verification
Landslide in Malaysia: मलेशिया में अचानक भूस्खलन से आठ लोगों की मौत, 100 के मलबे में फंसे होने की आशंका

Landslide outside capital city of Kuala Lumpur

मलेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि कैंपसाइट के ऊपर 30 मीटर (100 फीट) की अनुमानित ऊंचाई से ढलान खिसक गई और लगभग एक एकड़ (0.4 हेक्टेयर) का क्षेत्र चपेट में आ गया। राज्य के अग्निशमन और बचाव विभाग ने कहा कि आठ की मौत हो चुकी है, 53 शिविरार्थियों को बचा लिया गया है। मलबे से लापता लोगों की तलाश जारी है। स्थानीय सरकार और विकास मंत्रालय ने कहा कि दोपहर तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई थी और 17 लोग अभी भी लापता हैं। दर्जनों लोगों को कीचड़ और मलबे से निकाला गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (एनएडीएमए) ने पहले कहा था कि 100 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।


सबकी सलामती की दुआ
कुआलालंपुर के ठीक उत्तर में एक पहाड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ। मलेशिया के पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन मंत्री निक नजमी बिन निक अहमद ने ट्विटर पर कहा, मैं प्रार्थना करता हूं कि लापता लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित पाया जाए। उन्होंने कहा कि बचाव दल सुबह से ही काम कर रहे हैं। वे खुद आपदा स्थल का दौरा करने वाले हैं।

सवाईवर बोले, सब कुछ बहुत जल्दी हुआ
कैम्प में एक 57 वर्षीय टूरिस्ट लियोंग जिम मेंग ने मीडिया को बताया कि जब भूस्खलन हुआ तब वह और उनका परिवार सो रहा था। हमें लगा कि पृथ्वी हिल रही है और मिट्टी नीचे आ गई है। एक अन्य टूरिस्ट, 22 वर्षीय तेह लिन जुआन ने बताया कि वह पहाड़ी की चोटी पर डेरा डाले हुए थी। उसने कहा कि वह और उसकी मां भूस्खलन में गिरने के बाद भी अपने तम्बू से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन उनके भाइयों में से एक की मृत्यु हो गई और दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सब कुछ बहुत जल्दी हुआ।

भूस्खलन की वजह अज्ञात
मलेशिया की बचाव एजेंसियों द्वारा ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीरों में हेलमेट पहने कर्मचारियों को उखड़े हुए पेड़ों और मलबे से भरी जमीन पर लापता लोगों की तलाश में दिख रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि भूस्खलन किस वजह से हुआ। स्थानीय मीडिया ने कहा कि इससे पहले कोई भारी बारिश या भूकंप नहीं आया था। एक साल पहले, देश भर के सात राज्यों में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ से लगभग 21,000 लोग विस्थापित हुए थे।

सुंदर प्रदेश पर आई आपदा
यह आपदा राजधानी के उत्तर में स्थित बटांग कली जिले में एक सुंदर पहाड़ी प्रदेश जेंटिंग हाइलैंड्स के ठीक बाहर आई, जो अपने रिसॉर्ट्स और प्राकृतिक सुंदरता के लिए लोकप्रिय है। सेलांगोर देश का सबसे समृद्ध राज्य है और पहले भूस्खलन का सामना कर चुका है। बारिश के मौसम में भूस्खलन होते हैं ।

यह भी पढ़ें:

सिंगापुर में भारतवंशी को 12 साल जेल, पुलिस पर किया धारदार हथियार से हमला