
मोदी-इमरान के बीच पल भर की मुलाकात पर जगी उम्मीद, कुरैशी ने कहा बातचीत के लिए दरवाजे हमेशा खुले
नई दिल्ली। बीते दिनों किर्गिस्तान के शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान कई मौकों पर आमने- सामने आए। मगर एक-एक कर सभी मौकों पर पीएम मोदी ने इमरान को नजरअंदाज कर दिया। पहले दिन यानि 13 जून को इस सम्मेलन में कार्यक्रमों के दौरान वह आसपास खड़े तो दिखाई दिए पर किसी ने एक-दूसरे से दुआ-सलाम भी नहीं किया।
14 जून को सम्मेलन के आखिरी पड़ाव के दौरान गलती से दोनों राष्ट्राध्यक्ष आमने-सामने आ गए और मजबूरन पीएम मोदी को इमरान खान का अभिवादन स्वीकार करना पड़ा। इस अभिवादन को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में हलचल है कि भारत और पाक के बीच वार्ता होने की संभावना बन रही है। हालांकि यह सिर्फ औपचारिक मुलाकात थी।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा है कि SCO समिट के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच अभिवादन स्वीकार हुआ। दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। पाकिस्तानी मीडिया का भी कहना है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच चंद पलों की शिष्टाचार भेंट हुई, जो आने वाले कल का भविष्य तय कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेता बिश्केक में नेताओं के लाउंज में मिले। इस छोटी सी मुलाकात में दोनों के बीच भारत में हुए आम चुनाव पर भी बातचीत हुई। पाक के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान भारत से बातचीत चाहता है, मगर दूसरी तरफ से भी सकारात्मक संदेश आने चाहिए। पाक बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले रखेगा।
गौरतलब है कि किर्गिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान को एक-दूसरे से सात अलग-अलग मौकों पर मिलने का अवसर मिला। मगर एक भी बार दोनों ने औपचारिक अभिवादन भी नहीं किया। समापन के दौरान दोनों नेता लाउंज में आमने-सामने थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों ने अभिवादन स्वीकार कर लिया। फिलहाल न तो मुलाकात की वीडियो सामने आया है और न ही कोई औपचारिक घोषणा की गई है।अब देखना यह है कि दोनों देशों के बीच कब तक तनाव के बादल छट सकेंगे।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
15 Jun 2019 11:15 pm
Published on:
15 Jun 2019 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
