16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार पार, 79 प्रतिशत मामले स्थानीय स्तर पर फैले

Highlights पाक सरकार ने एक ट्रैक और ट्रेस सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है। लॉकडाउन का सही पालन नहीं करने से समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
pakistan hospital

पाकिस्तान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (pakistan) में कुल कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में 79 प्रतिशत मामले स्थानीय स्तर पर एक दूसरे से फैले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि घातक वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 11,000 से अधिक हो गई। गौरतलब है कि लॉकडाउन का सही ढंग से पालन नहीं करने से यहां पर समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।

उत्तर कोरिया: किम जोंग उन की नाजुक हालत की चर्चाओं के बीच सैन्य गतिविधियां हुईं तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को कोरोनो वायरस के कारण 13 मरीजों की मृत्यु हो गई। इससे अब मौत की संख्या 237 तक हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में, 642 नए मामले सामने आए हैं। पंजाब में 4,767, सिंध में 3,671, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,541, बलूचिस्तान में 607, गिलगित-बाल्टिस्तान में 300, इस्लामाबाद में 214 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 55 मरीज हैं। बीते 24 घंटे के दौरान देश में अब तक 13,365 परीक्षण किए गए हैं। पुष्टि किए गए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे ही मामले बढ़ते रहे तो लॉकडाउन को जून की शुरुआत तक बढ़ाना पड़ेगा।

नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने शुक्रवार को कहा कि इनमें से 79 प्रतिशत मामले कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर व्यापक कदम न उठाने के कारण आए हैं। सरकार ने एक ट्रैक और ट्रेस सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत लोगों का अपनी मर्जी से परीक्षण करने की छूट दी जाएगा। इमरान सरकार के लिए ये नाजुक घड़ी है। वह लॉडाउन को नए सिरे से लागू करने कोशिश में है।