
Pakistan: Imran Government Reopened Kartarpur Corridor, India said- Restrictions Will Be Lifted
इस्लामाबाद। पूरी दुनिया कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से जूझ रही है और हर दिन हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि कुछ देशों में कोरोना संक्रमण के मामले जरूर कुछ कम हुए हैं। इनमें से एक पाकिस्तान है। कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ( Pakistan ) में धीरे-धीरे सभी व्यवस्थाओं को पहले की तरह ही लागू किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पाकिस्तान सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने ( Kartarpur Corridor Reopened ) की घोषणा की है। इमरान सरकार ने घोषणा की है कि चूंकि हमारे यहां (पाकिस्तान) कोरोना के मामलों में सुधार हुआ है, इसलिए उसकी ओर से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोल दिया गया है।
इस बाबत शुक्रवार को पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय की ओर से एक अधिसूचना भी जारी की गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते के तहत भारतीय आगंतुकों या श्रद्धालुओं को सुबह से शाम तक आने की अनुमति है।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रतिबंधों में दी जाएगी ढील
पाकिस्तान सरकार की ओर से करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोले जाने को लेकर भारत सरकार को एक प्रस्ताव दिया गया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि Covid प्रोटोकॉल के तहत प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।
इसको लेकर हम गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि पिछले साल हस्तक्षरित द्विपक्षीय समझौते में यह निर्णय लिया गया था कि दोनों पक्ष बुध रवि चैनल पर एक पुल के निर्माण समेत अपेक्षित बुनियादी ढांचे का निर्माण करेंगे।
एक साल के बाद हमारी ओर सबकुछ तैयार है, जबकि पाकिस्तान को पुल निर्माण करना अभी बाकी है। इस संबंध में पाकिस्तान के साथ एक तकनीकी बैठक भी हुई और इस साल 27 अगस्त को दो टीमों के साथ चर्चा हुई। लेकिन पाकिस्तान की ओर से कोई प्रगति नहीं हुई है।
कोरोना के कारण मार्च से बंद है करतारपुर कॉरिडोर
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस साल मार्च से करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था। हालांकि जून में महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के लिए संक्षित रूप से फिर से इस गलियारे को शुरू किया गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान की पेशकश को खारिज करते हुए गॉकॉरिडोर को खोलने से इनकार कर दिया था।
Updated on:
03 Oct 2020 03:25 pm
Published on:
03 Oct 2020 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
