
बच्चों के प्लास्टिक पूल में बैठकर पत्रकार की अनुठी रिपोर्टिंग, वीडियो वायरल
इस्लामाबाद। सोचिए मूसलाधार बारिश हो रही हो, जगह-जगह जल भराव जैसी स्थिति हो और उसी दौरान एक पत्रकार बच्चों के प्लास्टिक पूल में बैठकर रिपोर्टिंग कर रहा हो तो वहां का नजरा क्या होगा। यह कोई कल्पना मात्र नहीं है, ऐसा सच में हुआ है। रिपोर्टींग का यह अनूठा तरीका पड़ोसी देश पाकिस्तान का है। पत्रकार की इस अनोखी रिपोर्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बच्चों के प्लास्टिक पूल में बैठकर रिपोर्टिंग
पाकिस्तान में कई दिनों भीषण बारिश हो रही है। लगातार जारी बारिश से पाकिस्तान के कई इलाओं में जलभराव जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी पर तंज कसने के लिए पाक के इस पत्रकार ने यह नायाब तरीका अपनाया। पत्रकार ने रिपोर्टिंग के दौरान स्थानीय निगम की नाकामी को बताया। वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे पत्रकार प्लास्टिक पूल पर एंजॉय कर रहा है और प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठा रहा है।
रिपोर्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पत्रकरा के इस अनोखे रिपोर्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायर हो रहा है। कुछ लोग पत्रकार के इस अंदाज की काफी तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग उसके मजे ले रहे हैं। वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि पत्रकार को देख कर लग रहा है कि वाकई में उसने टब में बिताए पलों का जमकर आनंद लिया है।
पाक में कई दिनों से हो रही है बारिश
आपको बता दें कि पाकिस्तान में लाहौर शहर समेत कई जगहों में लगातार हो रही भीषण बारिश ने जन-जीवन प्रभावित कर दिया है। बारिश की वजह से सड़कों से आना-जाना मूश्किल हो गया है। वहीं, रेल ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही में भी दिक्कते आ रही हैं।

Published on:
05 Jul 2018 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
