3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कुमार विश्वास ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल पर ट्वीट के जरिए कसा तंज

दिल्ली सरकार और एलजी के बीच टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उस पर कुमार विश्वास ने ट्वीट के जरिए तंज कसा है।

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Jul 05, 2018

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के बागी नेता कुमार विश्वास ने एक बार फिर मुख्यमंत्री केजरीवाल और पार्टी पर ट्ववीट के जरिए तंज कसा है। विश्वास ने दिल्ली सरकार और उप-राज्यपाल के बीच अधिकारों की जंग पर देश की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए फैसले को लेकर आप और केंद्र सरकार को निशाना बनाया है।

यह भी पढ़ें-शुरुआती दिनों से अरविंद केजरीवाल का एलजी से रहा है 36 का आंकड़ा

कुमार विश्वास का ट्वीट तंज

विश्वास ने मेराज फैजाबादी की गजल के जरिए तंज कसते हुए ट्वीट किया, किस को ये फिक्र है की कबीले का क्या हुआ? सब इस पे लड़ रहे हैं कि सरदार कौन हो…!’

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार और एलजी के बीच टकराव पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। इस मामले पर बोलते हुए पांच जजों की संविधान पीठ ने कहा कि एलजी को मंत्रीमंडल का सम्मान करना चाहिए, उसकी बाते सुननी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि एलजी के पास स्वतंत्र अधिकार नहीं है, उसे राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-बिहार: छेड़खानी का एक और वीडियो आया सामने, ब्लैकमेल कर मांगे पैसे

हर मामले में उप-राज्यपाल से अनुमति जरूरी नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि एलजी को प्रशासनिक काम-काज में बाधा नहीं डालनी चाहिए। दिल्ली सरकार को हर मामले में उप-राज्यपाल से अनुमति लेना भी जरूरी नहीं है। दिल्ली सरकार के पक्ष में आए कोर्ट के फैसले से एलजी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इससे पहले जब 2016 केजवरीवाल और एलजी के बीच टकराव हुआ था तो उस समय कोर्ट ने उप-राज्यपाल को ही सर्वोपरी माना था, लेकिन इस मुद्दे पर बुधवार को आए फैसले से आम आदमी पार्टी काफी खुश है।

पूर्ण राज्य के मुद्दे पर फटकार

वहीं, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने इस मांग को ठुकराते हुए साफ कहा कि ऐसा होना नामुमकिन है। गौरतलब है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर दिल्ली विधानसभा में सहमती मिल चुकी है। वहीं , सीएम केजरीवाल ने पूर्ण राज्य के मुद्दे पर अंशन से लेकर लोगों के घर जा-जा कर समर्थन मांगा था।