
Honor killing in Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ( Pakistan ) में उस वक्त सनसनी मच गई जब लंदन ( London ) से आई दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीड़ित बहने पाकिस्तान मूल की ब्रिटिश नागरिक थीं। दोनों हाल ही में अपने मां-बाप के साथ मुल्क घुमने आईं थी। लोगों को शक है कि दोनों ऑनर किलिंग ( Honour killing ) का शिकार हुई थी।
अपने घर के बाथरूम में मृत पड़ी मिली दोनों बहनें
इस बारे में पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर गुजरात शहर से यह मामला सामने आया। 24 वर्षीय मारिया और उसकी 17 वर्षीय बहन नादिया बीते गुरुवार को अपने घर के बाथरूम में मृत पड़ी मिली थी। इस बारे में लड़कियों के पिता अब्दुल रहमान ने बताया कि उनकी बेटियां बाथरूम में नहाने गईं थीं। हालांकि, जब काफी देर बाद वो बाहर नहीं निकली तो मां ने बाहर से आवाज दी, जिसका कोई जवाब नहीं मिला।
पिता ने कहा- हीटर की गैस लीक होने से मौत
काफी देर तक कोई हरकत न होने के बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों बाथरूम के फर्श पर बेशुध पड़ी थीं। घरवाले अफरा-तफरी में दोनों को अस्पताल ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पिता का मानना है कि दोनों बहनों का दम हीटर से लीक हुई गैस के कारण घुट गया।
पाकिस्तान में हर साल हजारों ऑनर किलिंग के मामले
हालांकि, इस मामले लोगों को तरह-तरह के संदेह हो रहे हैं। गुजरात के वरिष्ठ अधिकारी तौसीफ हैदर ने एक बयान में कहा कि लड़कियों के मौत की सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगी। वहीं, जब उनसे इस मामले के ऑनर किलिंग से संबंध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम किसी गड़बड़ी से इन्कार नहीं कर सकते। आपको बता दें कि पाकिस्तान में सम्मान के नाम पर हत्याएं आम बात हैं। हर साल हजारों ऑनर किलिंग के मामले सामने आते हैं।
Updated on:
21 Jan 2020 11:20 am
Published on:
21 Jan 2020 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
