scriptपाकिस्तान: भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 और मरियम को 7 साल की जेल | Pakistan Nawaz Sharif and Maryam Sentenced for Corruption case | Patrika News

पाकिस्तान: भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 और मरियम को 7 साल की जेल

Published: Jul 06, 2018 05:16:47 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत पूर्व पीएम नवाज शरीफ और बेटी मरियम नवाज को सजा का ऐलान कर दिया है।

Nawaz Sharif

पाकिस्तान: भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 और मरियम को 7 साल की जेल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत नवाज शरीफ और बेटी मरियम नवाज को सजा का ऐलान कर दिया है। एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने नवाज को 10 और मरियम को 8 साल की सजा सुनाई है। इस हाई प्रोफाइल केस की वजह से कोर्ट और नवाज शरीफ के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बंद कमरे में हुई सुनवाई

भ्रष्टाचार मामले में सजा सुनाने से पहले कोर्ट ने पांच बार फैसले को टाला। लंबी बहस के बाद बंद कोर्ट रूम में जज ने दोनों के लिए सजा का ऐलान किया है।

https://twitter.com/hashtag/AvenfieldReference?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

खारिज हुई याचिका
इससे पहले नवाज शरीफ की ओर से कोर्ट में याचिका दायर कर सुनवाई टालने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया था कि एवनफील्ड भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मामले में फैसला एक सप्ताह बाद सुनाया जाए, लेकिन कोर्ट ने इस अपील को सिरे से खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें

इराक: मोसुल बना श्मशान, मलबे से मिले 5 हजार से ज्यादा शव

,

क्या है पूरा मामला
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर पर परिवार के स्वामित्व वाली लंदन संपत्तियों से संबंधित भ्रष्टाचार संदर्भ (करप्शन रेफरेंस) में आरोपों का सामना कर रहे हैं। अघोषित आय को लेकर देश के सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री पद से अयोग्य करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ ने जुलाई में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने शरीफ परिवार के खिलाफ लंदन स्थित उनकी एवेनफील्ड संपत्ति, अजीजिया स्टील मिल्स और साथ ही साथ 16 अन्य विदेशी कंपनियों से संबंधित तीन मामलों में संदर्भ पत्र (रिफरेंस) दाखिल हैं। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने आठ सितंबर 2017 को अदालत में शरीफ,उनके बच्चों और दामाद के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए थे। इसके बाद से लगातार मामले पर सुनवाई चल रही थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो