30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान प्रशासन ने रद्द किया परवेज मुशर्रफ का पहचान पत्र और पासपोर्ट: रिपोर्ट

पाकिस्तान प्रशासन ने रद्द परवेज मुशर्रफ का पहचान पत्र और पासपोर्ट रद्द कर दिया।

2 min read
Google source verification

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट निलंबित कर दिया गया है। पाकिस्तान प्रशासन ने यह कदम मुशर्रफ के खिलाफ चल रहे राष्ट्रद्रोह के मामले पर उठाया है। दरअसल, परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राष्ट्रद्रोह मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत के आदेश पर पाक प्रशासन को आदेश दिया था कि वह मुशर्रफ का पहचान पत्र और पासपोर्ट रद्द कर दे। बता दें कि इस बात की जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट के तहत मिली है।

यह भी पढ़ें-पंचकूला दंगा: हनीप्रीत की याचिका खारिज, कोर्ट ने नहीं दी जमानत

राष्ट्रदोह का आरोप

आपको बता दें कि 74 वर्षीय मुशर्रफ को साल 2014 में राष्ट्रदोह के आरोप में दोषी करार दिया गया था। मुशर्रफ पर आरोप था कि उन्होंने 2007 में देश में आपातकाल लगाया था। जब पाकिस्तान में आपातकाल लगा था, उस दौरान कई वरिष्ठ न्यायाधीशों को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया था। साथ ही 100 से ज्यादा जजों को बर्खास्त कर दिया गया था।

भगोड़ा घोषित

वहीं, पूर्व राष्ट्रपति को पाकिस्तान ने भगोड़ा अपराधी भी घोषित किया था। पाक अदालत ने उनके पेश नहीं होने की वजह से उनकी संपत्ति जब्त करने का आदेश भी दिया था। जब उन्हें कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था तब ऐसी ख़बर आ रही थी कि वह अपनी बीमारी का उपचार कराने के लिए दुबई चले गए थें।

यह भी पढ़ें-अमरीका ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, कहा- जल्द करे आतंकियों पर कार्रवाई

पहचान पत्र रद्दा करने के आदेश

गौरतलब है कि पाक अदालत ने मार्च में आदेश जारी किया था कि संघीय सरकार उनके कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट को रद्द कर दे। वहीं, एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने रिपोर्ट दी है कि राष्ट्रीय डेटाबेस पंजीकरण प्राधिकरण (एनएडीआरए) ने मुशर्रफ का पहचान पत्र निलंबित कर दिया है और उसके साथ ही उनका पासपोर्ट भी अपने आप निलंबित हो गया है।

Story Loader