28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में फिल्म निर्माताओं ने भारतीय फिल्मों पर बैन लगाने की मांग की

पीएफपीए का मानना है कि भारतीय फिल्में पाकिस्तानी फिल्म उद्योग के विकास के लिए खतरा हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
pakistan

पाकिस्तान में फिल्म निर्माताओं ने भारतीय फिल्मों पर बैन लगाने की मांग की

पाकिस्तानफिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ (पीएफपीए) ने देश में बॉलीवुड फिल्मों को पूरी तरह से बैन करने की मांग की है। उनका मानना है कि इससे पाकिस्तान के फिल्म उद्योग को नुकसान होता है। इससे बचने के लिए बॉलीवुड फिल्मों पर रोक जरूरी है।

पीएफपीए के एक वरिष्ठ अधिकारी चौधरी एजाज कामरान के अनुसार- पाकिस्तान की फिल्में भारत में नहीं दिखाई जा रही हैं, इसलिए वे यहां भारतीय फिल्में क्यों दिखाएं?

जंगलों में आग लगने से रोकने के लिए पुर्तगाल सरकार ले रही किराए पर बकरियां

कामरान ने कहा कि- ‘हमे इसके बारे में गंभीरता से सोचना होगा क्योंकि यह सच है कि हमारे वितरक और सिनेमाघरों के मालिक भारतीय फिल्में दिखाकर पैसा कमाते हैं। किंतु यह हमारे सिनेमा के विकास के लिए लंबे समय के लिए नुकसानदायक होगा।’

गौर हो, भारतीय फिल्मों पर रोक लगाने की मांग ऐसे समय में हो रही है, जब हाल के महीनों में कई भारतीय फिल्मों को विभिन्न कारणों से पाकिस्तान के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किए जाने से रोक दिया गया। पाकिस्तान में पिछले दिनों ‘पैडमैन’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘मुल्क’ और ‘राजी’ जैसी कई फिल्मों को दिखाने से मना कर दिया गया।

SCO के मंच से भारत ने दिया पाकिस्तान को कड़ा संदेश, एक बार फिर शाह महमूद कुरैशी को किया नजरअंदाज

कामरान के अनुसार- पीएफपीए ने प्रधानमंत्री इमरान खान को इस संबांध में एक पत्र लिखा है। इसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि वे जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेकर आवश्यक निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन यह मानती है कि स्थानीय फिल्म उद्योग के विकास के लिए सरकार को ऐसा कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नई पाकिस्तानी फिल्मों ने ईद के मौके पर अच्छा कारोबार किया, क्योंकि सिनेमाघर मालिकों ने उन्हें स्क्रीनिंग के लिए सही समय दिया।