2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nepal: पीएम ओली ने फिर छेड़ा अयोध्या का राग, बोले- नेपाल में शुरू हो चुका है राम मंदिर निर्माण

HIGHLIGHTS Ram Temple In Ayodhya: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने कहा कि भगवान राम के जन्मस्थान में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। पीएम ओली नेपाल के बीरगंज के पास में ही अयोध्या नगरी बसाने की बात पहले ही कर चुके हैं और उस जगह को ही असली अयोध्या बताते आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
nepal_pm.png

PM KP Sharma Oli Again Teased for Ayodhya, Said- Ram Temple Construction Has Started In Nepal

काठमांडू। भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या में कई दशकों बाद सुप्रीम कोर्ट के एतिहासिक निर्णय के बाद भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।

केपी ओली लगातार भगवान राम के जन्मस्थान को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और अब एक बार फिर से उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नेपाल में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

नेपाल: PM ओली के दावे के बाद अब चितवन जिले में 40 एकड़ में बनेगा अयोध्यापुरी धाम, मास्टर प्लान तैयार

ओली ने चितवन में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अपने धड़े के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम के जन्मस्थान में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। बता दें कि नेपाल के बीरगंज के पास में ही अयोध्या नगरी बसाने की बात ओली पहले ही कर चुके हैं और उस जगह को ही असली अयोध्या बताते आ रहे हैं। हालांकि, पीएम ओली के इस बयान को लेकर भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल के नेताओं ने भी सख्त आपत्ति जताई थी।

अगले साल रामनवमी में होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह

केपी ओली ने आगे कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्यापुरी में एक मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। भगवान राम की मूर्ति का निर्माण पहले ही हो चुका है और मां सीता की मूर्ति निर्माणाधीन है। उन्होंने आगे कहा कि अगले साल राम नवमी के मौके पर भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्यापुरी में एक भव्य तरीके से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा।

अयोध्या में सरयू तट पर मिनी क्रूज कराएगी पर्यटकों को नौकाविहार, सिर्फ सीएम योगी की मंजूरी का इंतजार

ओली ने उम्मीद जताई है कि मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद चितवन दुनिया के नक्शे में हिंदुओं, पुरातत्वविदों, सभ्यता और सांस्कृतिक विशेषज्ञों के लिए आकर्षण का एक बड़ा केंद्र बन जाएगा।

मालूम हो कि पिछले साल ओली ने पदाधिकारियों को मास्टर प्लान बनाने के सख्त निर्देश दिए थे।मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अयोध्या पुरी धाम ( Ayodhyapuri Dham In Nepal ) का निर्माण के लिए 40 एकड़ जमीन का आवंटन भी कर दिया गया है। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के चितवन जिले के माडी नगरपालिका की जमीन पर यह अयोध्यापुरी धाम बनाया जाएगा।

माडी में 40 एकड़ जमीन आवंटित

गौरतलब है कि पिछले साल सिंतबर में एक बैठक हुई थी, जिसमें मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गई थी। माडी के मेयर ठाकुर प्रसाद धाकल ने बताया था कि 29 सितंबर (2020) को इस संबंध में एक बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया और अयोध्यापुरी पार्क की 40 एकड़ जमीन को अयोध्यापुरी धाम बनाने के लिए आवंटित की गई है।

अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समाज के व्यक्ति ने दिया 11 हजार चंदा, बोले- सबके हैं राम

धाकल ने कहा था कि हमारे पास 50 बीघा अतिरिक्त जमीन है। यदि किसी तकनीकी पहलू की वजह से कोई समस्या आती है तो हम इस जमीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने बताया था कि अयोध्यापुरी धाम को बनाने के लिए पूरी तरह से मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है।

मालूम हो कि पीएम ओली ने पिछले साल सितंबर में ही माडी के पास रहे वाल्मिकी आश्रम, सीता के वनवास के दौरान रहे जंगल, लवकुश का जन्मस्थान व अन्य तमाम क्षेत्रों को भी भव्यता के साथ विकसित करने के निर्देश दिए थे।