18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिखर बैठक के बाद मस्जिद घूमने और अर्जुन का रथ देखने पहुंचे पीएम मोदी

शिखर बैठक के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति विदोदो इस्तिकलाल मस्जिद और अर्जुन रथ देखने पहुंचे

2 min read
Google source verification
pm modi

शिखर बैठक के बाद मस्जिद घूमने और अर्जुन का रथ देखने पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली । दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों की यात्रा के पहले पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम से इंडोनेशिया में हैं। पांच दिनों की यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी मंगलवार शाम जकार्ता पहुंचे।कल जकार्ता हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया।

इंडोनेशिया में पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति जोको विदोडो के साथ उड़ाई कूटनीति की पतंग

बुधवार सुबह सबसे पहले पीएम मोदी जकार्ता के मशहूर कालीबाटा नेशनल हीरो सेमेट्री गए और इंडोनशिया के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यहां पीएम मोदी ने विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा। पीएम ने विजिटर बुक में लिखा कि शहीदों के जीवन से बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भवन 'इस्ताना मर्डेका' पहुंचे। यहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उनका स्वागत किया और उसके बाद राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी को औपचारिक गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।

दोनों देशों के बीच शिखर बैठक

पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति के साथ समुद्र, रक्षा, विज्ञान और निवेश समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ बातचीत के बाद कहा कि भारत और इंडोनेशिया अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक लेकर जाएंगे।

एयरसेल मैक्सिस डील घोटाले में चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक

भारत इंडोनिशया के बीच कई समझौते

पीएम मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। भारत-इंडोनेशिया के बीच रक्षा, विज्ञान और तकनीकी सहयोग सहित 15 समझौते पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों के बीच शिक्षा, प्रौद्योगिकी, समुद्र में सुरक्षा, कारोबार, रेलवे, स्वास्थ्य और निवेश समेत 15 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति विदोदो रामायण-महाभारत थीम पर बनी पतंग प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचे।

यहां कुछ देर पतंग उड़ाने के बाद दोनों ने इंडोनेशिया की प्रसिद्ध इस्तिकलाल मस्जिद में समय बिताया। इसके बाद दोनों अर्जुन का रथ देखने सेंट्रल जकार्ता पहुंचे। मुस्लिम बहुल देश में बनी इस मूर्ति के पीछे इंडोनेशिया में भारतीय हिंदू संस्कृति का बड़ा प्रभाव माना जाता है।

इस्तिकलाल मस्जिद देखने पहुंचे पीएम

इस्तिकलाल मस्जिद इंडोनेशिया के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद है। इसका निर्माण 1978 में किया गया था । अपने नाम के अनुरूप इस मस्जिडी को इंडोनेशिया की आजादी का प्रतीक मना जाता है।इस मस्जिद को एक ईसाई आर्किटेक्ट फ्रेडरिक सिलाबान ने डिजाइन किया था। इंडोनेशिया का दौरा करने वाले सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस मस्जिद का दौरा अवश्य करते है।

अर्जुन रथ देखने गए पीएम मोदी

इस्तिकलाल मस्जिद के बाद मोदी अर्जुन का रथ देखने पहुंचे। सेंट्रल जकार्ता में एक चट्टान पर बनी कलाकृति में कृष्ण और अर्जुन को इसी रूप में दिखाया गया है। पौराणिक महाभारत काल के कथानक पर आधारित अर्जुन रथ में 8 घोड़े हैं जिन्हे स्थानीय इंडोनेशियन संस्कृति में अष्टव्रत कहा जाता है। इस कलाकृति को 1987 में बनाया गया था। जकार्ता आने वाले पर्यटकों के लिए ये आकर्षण का प्रमुख केंद्र है।हैं।