
पाकिस्तान: चुनाव जीतने के लिए मतदान अधिकारी का हुआ था अपहरण, जांच में जुटा चुनाव आयोग
लाहौर। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मतदान अधिकारी ने खुद के अपहरण करवाने के रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मतदान अधिकारी का दावा है कि धार्मिक गठबंधन मुत्ताहिदा मजलिस ए अमल के उम्मीदवार के पक्ष में जबरदस्ती मतदान करवाने के लिए सुरक्षा बलों ने ही उसका अपहरण कर लिया था। मामले की जानकारी होने पर पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने वेबसाइट पर मतदान अधिकारी की शिकायती चिठ्ठी डाली है।
मतदान अधिकारी का अपहरण
बलूचिस्तान प्रांत के पीबी-41 विधानसभा सीट के चुनाव अधिकारी ने भी इस मामले की पुष्टि की है। चुनाव अधिकारी ने इस पत्र को सत्यापित किया है और इस पर उनकी मुहर भी लगी है। मतदान अधिकारी ने इस पत्र में दावा किया है कि सुरक्षा बलों ने मतदान केंद्र में घुसकर उसका अपहरण कर लिया। उसके बाद एमएमए के पक्ष में फर्जी वोट डालने के लिए फॉर्म 45 जमा करने को कहा गया।
चुनाव आयोग कर रहा सुनवाई
चुनाव आयोग ने गुरुवार को क्वेटा में इस मामले की सुनवाई की। पेशावर के चुनाव अधिकारी ने बताया कि नकाबपोश लोगों ने मतदान के दिन दो मतदान अधिकारियों का अपहरण कर लिया था। इन दोनों मतदान केंद्रों पर पड़े वोटों को पीबी-41 सीट के मतों की गिनती के दौरान शामिल नहीं किया गया था। बाद में पता चला कि असल में अपहर्ता कोई अपराधी या आतंकी नहीं बल्कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल के जवान थे। इस सीट से बलूचिस्तान अवामी पार्टी के उम्मीदवार मीर मुजीबुर रहमान मोहम्मद हसानी ने चुनाव आयोग का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराया था कि असल में चुनाव के दिन मतदान अधिकारी का अपहरण हुआ था। बता दें कि पाकिस्तान में चुनाव हुए कई दिन बीत गए हैं, लेकिन इसमें होने वाली धांधली के मामले अब सामने आ रहे हैं।
Published on:
10 Aug 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
ट्रेंडिंग
