
नई दिल्ली। तालिबान ( Taliban ) को लेकर लोगों में इस कदर दहशत भरी हुई है कि वे अफगानिस्तान ( Afghanistan ) से निकलने के लिए अपनी जान को भी जोखिम में डालने नहीं चूक रहे हैं। इसकी एक बानगी एक दिन पहले तब दिखी जब राजधानी काबुल ( Kabul Airport ) के हामिद करजई एयरपोर्ट पर लोग अमरीकी प्लेन से लटककर भागने तक की कोशिश करने लगे, जिसमें कुछ की जान चली गई।
अब इसी विमान के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं। अंदर की ये तस्वीरें भी चौंकाने वाली हैं। डर और घबराहट का ऐसा ही मंजर इस विमान के अंदर भी दिखाई दिया। क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग इस विमान में जान बचाने के लिए घुस गए थे।
अफगानिस्तान के लोगों के हालात को बयां करती एक तस्वीर हाल में वायरल हुई थी, जिसमें विमान से लटके तीन लोग ऊंचाई से गिरकर मर गए थे।
अब इसी विमान के अंदर के नजारे की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। डिफेंस वन नाम की वेबसाइट ने इस विमान की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर को देखर आप भी चौंक जाएंगे, क्योंकि जिस तरह के डर और बदहवासी के साथ निकलने का मंजर विमान के बाहर देखने को मिला था, कुछ वैसा ही खौफ विमान के अंदर बैठे लोगों में भी नजर आया।
बताया जा रहा है कि इस विमान में 130 लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन इसमें 800 के करीब लोग बैठ गए।
विमान के अंदर का नजारा देखें तो पता चलता है कि इसकी सभी सीटें निकाल दी गईं और विमान के फर्श पर ही लोग बैठ गए। अधिकारियों के मुताबिक प्लेन में भरे 800 लोगों में से 650 अफगानी नागरिक थे।
इन सभी लोगों को सुरक्षित अमरीका ले जाया गया। हालांकि अमरीका की ओर से अब तक कोई आधिकारीक बयान नहीं आया है।
मारे जाने का डर
अंदर घुसे लोग किसी भी कीमत पर बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि अफगानिस्तान में रुके तो तालिबानी लड़ाके उन्हें मार देंगे।
Published on:
17 Aug 2021 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
