10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ताइवान में सप्ताह के अंत तक पहुंचेगा ‘त्रामी’ तूफान, बचावकार्य की तैयारी में जुटी सरकार

तूफान आने से पहले ही सरकार इससे निपटने की तैयारी में जुट गई है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान इस सप्ताह के अंत में द्वीप से टकराएगा।

2 min read
Google source verification

ताइपेईः ताइवान तूफान त्रामी से निपटने की तैयारी में जुटा हुआ है, जो इस सप्ताह के अंत में द्वीप से टकराएगा। अधिकारियों ने कहा कि यह इस साल के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह तक तूफान फिलीपींस के समीप पश्चिमी प्रशांत में मजबूत हो रहा था और इस कारण यह दिन के अंत तक विशाल तूफान का आकार ले लेगा। इसके शुक्रवार या शनिवार को ताइवान से टकराने की संभावना है। सप्ताह के अंत तक यह श्रेणी चार से पांच का तूफान जितना मजबूत हो जाएगा, जिसकी हवा 270 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान अनुमान में बताया गया है कि तूफान उत्तरी और मध्य ताइवान के साथ-साथ जापान के रयुक्यु द्वीप को प्रभावित करेगा। विशाल तूफान मंगखुत के उत्तरी फिलीपींस में भारी तबाही मचाने के करीब एक सप्ताह बाद त्रामी पश्चिमी प्रशांत में पहुंचा है। मंगखुत ने फिलीपींस के साथ साथ हांगकांग और दक्षिणी चीन में भी तबाही मचाई थी। फिलीपींस में तूफान से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ेंः ताइवान: भारी बारिश से मची तबाही, चार की मौत कई घायल
फिलीपींस में भूस्खलन में 95 की मौत
उधर, फिलीपींस में पिछले सप्ताह मैंगखुट तूफान आने के बाद दो बड़ी भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि रविवार रात तक खनन के लिए मशहूर इटोगोन टाउन से 49 शव निकाले गए। बचावकर्मियों ने नागा शहर से भूस्खलन की जगह से 46 अन्य शव निकाले हैं। इटोगोन में एक अधिकारी ने कहा कि 19 अन्य अभी लापता हैं। बचावकर्मी नागा शहर में भूस्खलन की घटना में लापता 40 अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। भूस्खलन के चलते करीब 30 घर नेस्तनाबूद हो गए। मैंगखुट के चलते करीब 16 लाख किसान और मछुआरे प्रभावित हुए हैं।