
महिला ने 14 मासूम बच्चों पर किया चाकू से हमला, मौजूद शिक्षकों ने नहीं किया बीच-बचाव
चीन के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके चोंगओइंग में एक हैरान कर देना वाला वाक्या सामने आया है, जिसमें एक महिला ने 14 मासूम छात्र-छात्राओं पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और वहां मौजूद शिक्षकों औऱ् स्कूली स्टाफ ने बीच-बचाव तक नहीं किया। इन बच्चों पर स्कूल के गेट पर ही हमला किया गया था। अब इन बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मासूम विद्यार्थियों पर हमला तब किया गया, जब पास ही के एक पार्क में पीटी करने के बाद उन्हें उनकी कक्षा में वापस ले जाया जा रहा था। स्थानीय पुलिस को 36 वर्षीय हमलावर महिला का पूरा नाम पता नहीं चल सका, लेकिन उसका उपनाम लियू बताया जा रहा है। पहले बीच-बचाव करने में विफल रहे किंडरगार्टन के शिक्षकों ने बाद में लियू पकड़ने में पुलिस की मदद की। महिला को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो उसने पुलिसकर्मियों से भी झगड़ा किया और उन्हें धक्का देने की कोशिश भी की। मासूम बच्चों पर चाकू से हमला करने की वजह से आसपास खड़े लोग लियू से बेहद नाराज थे और उनमें से कुछ ने उसके साथ हाथापाई करने की कोशिश भी की, ताकि वह भाग न सके। घटना के दौरान वहां पर पुलिसकर्मियों, अभिभावकों और बच्चों की भीड़ जमा हो गई थी।
गिरफ्तारी के बाद लियू ने पुलिस को बताया कि चीनी सरकार ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है औऱ् यह भी पता चलाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने योजना बनाकर बच्चों पर जानलेवा हमला किया था?
Published on:
27 Oct 2018 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
