scriptमलेशिया के सात राज्यों ने जाकिर नाइक पर लगाई रोक, सार्वजनिक सभा में भाग लेने पर पाबंदी | Zakir Naik ban for religious speeches in Malaysia States | Patrika News

मलेशिया के सात राज्यों ने जाकिर नाइक पर लगाई रोक, सार्वजनिक सभा में भाग लेने पर पाबंदी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 20, 2019 11:19:21 am

Submitted by:

Mohit Saxena

मलेशियाई पुलिस ने जाकिर नाइक से दस घंटे पूछताछ की
मलेशिया में हिंदू और चीनियों के खिलाफ कथित नस्ली टिप्पणी की थी

zakir naik

जाकिर नाईक

नई दिल्ली। मलेशिया के सात राज्यों ने विवादित इस्लामिक धर्मप्रचारक डॉ जाकिर नाइक पर कड़ी कार्रवाई की है। जाकिर पर किसी भी धार्मिक भाषण या सार्वजनिक सभा में भाग लेने पर रोक लगा दी गई है। उस पर मलेशिया के मेलाका, जोहोर, सेलांगोर, पेनांग, केदाह, पर्लिस और सारावाक राज्यों ने कार्रवाई की है। इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जाकिर की विवादित बयानबाजी को देखते हुए यह कदम उठाया है।

मलेशियाई हिंदुओं पर जाकिर नाइक ने उठाए सवाल, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

zakir naik

गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस ने उससे 10 घंटे तक पूछताछ की और उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस नाइक के मलेशिया के अल्पसंख्यकों के खिलाफ दिए बयान की जांच कर रही है। यह दूसरी बार है जब मलेशियाई अधिकारियों ने जाकिर नाइक को हिंदुओं एवं चीनियों के खिलाफ कथित नस्ली टिप्पणी करने के मामले में तलब किया है।

इस मामले में प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने जाकिर नाइक को पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि उसे मलेशिया में राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की इजाजत नहीं है। प्रशासन ने कड़ाई बरतते हुए नाइक से पूछताछ के आदेश दिए। उसे बुकित अमन स्थित रॉयल मलेशिया पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। यहां उसका बयान दर्ज किया जाना है।

जाकिर नाइक पर कसा शिकंजा, मलेशियाई सरकार ने पूछताछ के लिए बुलाया

भारत में कई सालों से हो रही तलाश

भारतीय अधिकारी भी 2016 से ही अपने भाषणों से चरमपंथ भड़काने के मामलों में नाइक की तलाश कर रहे हैं। नाइक मुस्लिम बहुल मलेशिया का स्थायी निवासी है। नाइक पर मलेशियाई हिंदुओं एवं मलेशियाई चीनियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। यहां की विपक्षी पार्टियां सरकार से उसे वापस भारत भेजने आवाज उठा रहीं हैं। उससे स्थायी निवासी का दर्जा वापस लेने की मांग की जारी है। बीते दिनों जाकिर नाइक ने कहा था कि मलेशिया में रहने वाले हिंदू मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से ज्यादा नरेंद्र मोदी के प्रति वफादार हैं। इस बयान को लेकर जाकिर के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो