scriptAstro Tips For Beauty : This Astro Remedy Make You Beautiful | Astro Tips For Beauty : ज्योतिष शास्त्र का ये उपाय आपको बनाएगा खूबसूरत और आकर्षक, यह ग्रह लौटाएगा चेहरे की खोई रौनक | Patrika News

Astro Tips For Beauty : ज्योतिष शास्त्र का ये उपाय आपको बनाएगा खूबसूरत और आकर्षक, यह ग्रह लौटाएगा चेहरे की खोई रौनक

locationभोपालPublished: Jan 17, 2023 01:31:41 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

एस्ट्रोलॉजिस्ट एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता कहती हैं कि जिन लोगों की कुंडली में शुक्र मजबूत होता है, उनमें एक विशेष तरह का आकर्षण होता है। ऐसे लोगों के संपर्क में जब भी कोई आता है, वह उससे सम्मोहित हो जाता है। यदि कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो ये उपाय करके आप शुक्र ग्रह की कृपा पा सकते हैं...

astro_tips_to_get_beauty_and_attraction.jpg

हर कोई चाहता है कि वह खूबसूरत और आकर्षक नजर आए, कि लोग देखते ही उसकी तारीफ करे बिना रुक न सकें। पर क्या आप जानते हैं कि ज्योतिषशास्त्र में आपकी खूबसूरती के राज छिपे होते हैं। आप अपनी कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से अपनी खूबसूरती को और निखार सकते हैं। यहां आपको बता दें कि हमारे जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक शुक्र ग्रह को माना जाता है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुक्र ग्रह यदि मजबूत स्थिति में होता है तो आपको त्वचा संबंधी रोग नहीं होते हैं। लेकिन अगर शुक्र ग्रह मजबूत नहीं है तो आपको त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यही वह ग्रह है जो आपको सुंदरता और आकर्षण देता है। अगर आपको भी लगता है कि आपकी स्किन के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है असरदार ज्योतिष टिप्स जो आपको बनाए रखेंगे बेहद खूबसूरत और अट्रेक्टिव भी...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.