
भोपाल। नया साल new year 2023 आने को है और हर कोई चाहता है कि astro tips for good luck उसका हर दिन शुभ हो, हर यात्रा मंगलमय हो। जहां जाए खुशियां बांटे और खुशियां पाए, नौकरी में तरक्की और घर में सुख-समृद्धि मिले, जिसे पाने की तमन्ना है वो भी इस नए साल में astro tips for good luck मिल जाए। हर काम में सफलता , बिजनेस में दिन दोगुनी और रात चौगुनी बरकत मिले। कुछ यही ख्वाहिशें astro tips for good luck आपकी भी होंगी, है ना! तो इस नए साल new year 2023 में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है कुछ ऐसे ही अचूक एस्ट्रो टिप astro tips for good luck जिन्हें फॉलो करके आप नए साल का हर दिन सौभाग्य से भरा शुभ, मंगलमय और खुशहाल बना सकते हैं।
- astro tips for good luck संकल्प लें कि इस नये साल में आप हर दिन सूर्योदय से पहले जाग जाएंगे। दरअसल सूर्योदय के बाद तक सोने वालों का भाग्य उनसे रूठ जाता है। यदि आप सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-ध्यान करके सूर्यदेव को अघ्र्य देते हैं तो, निश्चित रूप से आप पर सूर्य देवता की कृपा के पात्र बनते हैं और आपको सौभाग्य-आरोग्य की प्राप्ति होती है।
- यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में हमेशा अच्छा ही अच्छा हो और कुछ नकारात्मक न हो तो बेहद जरूरी और सबसे अचूक उपाय यह है कि आपको हमेशा सकारात्मक astro tips for good luck सोच रखनी होगी। जीवन को बेहतर और सफल बनाने के लिए पूरे साल भूलकर भी न तो अपने लिए और न ही दूसरों के लिए अपने मन में कोई नकारात्मक विचार न लाएं।
- जीवन में astro tips for good luck कोई भी पूजा या कार्य बगैर गुरु और माता-पिता के आशीर्वाद के सफल नहीं हो सकता। ऐसे में नए साल new year 2023 के पहले दिन से ही किसी कार्य की शुरुआत करने से पहले अपने माता-पिता और गुरु का astro tips for good luck आशीर्वाद लेना न भूलें।
- जीवन में सुख-शांति और सौभाग्य की कामना रखने वालों को प्रतिदिन astro tips for good luck प्रात:काल ही स्नान-ध्यान करने के बाद अपने घर की देहली पर और घर के सभी चारों कोनों पर शुद्ध जल में हल्दी मिलाकर छिड़काव करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से astro tips for good luck व्यक्ति का गुडलक काम करने लगता है और new year 2023 घर में हमेशा खुशियां, सुख-समृद्धि वास करने लगती है।
- new year 2023 सुख-सौभाग्य की कामना को पूरा करने के लिए astro tips for good luck प्रतिदिन देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा करते हुए उसमें गाय के दूध से बना घी का दिया जलाएं। माना जाता है कि गाय के दूध से बने घी का दीया जलने पर माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। और आपके घर को धन-धान्य से हमेशा भरा रखती हैं।
- सनातन परंपरा में विष्णु सहस्त्र नाम को सभी प्रकार के कष्टों को दूर करने astro tips for good luck और सभी मनोकामनाओं को दूर करने वाला माना गया है, new year 2023 इसलिए सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए प्रतिदिन या फिर हर गुरुवार के दिन अपनी पूजा में श्री विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करना अनिवार्य रूप से शामिल करें।
- यदि आप चाहते हैं कि astro tips for good luck आपके घर में new year 2023 हमेशा धन की देवी मां लक्ष्मी का वास बना रहे और कभी पैसों की तंगी न हो तो अपने घर में गंदगी न होने दें और प्रतिदिन साफ-सफाई करें, लेकिन ध्यान रहे कि शाम के समय झाड़ू भूलकर भी न लगाएं। astro tips for good luck वहीं झाड़ू को किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां पर न तो किसी की नजर पड़े और न ही उस पर किसी का पैर लगे।
- हिंदू धर्म में पेड़-पौधों को देवी-देवताओं के तुल्य पूजनीय माना गया है। ऐसे में new year 2023 साल 2023 astro tips for good luck के पहले दिन एक पवित्र पौधा जैसे नीम, पीपल, तुलसी, केला, शमी आदि को वास्तु के अनुसार लगाएं और astro tips for good luck उसकी प्रतिदिन पूजा करें।
Published on:
15 Dec 2022 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
