6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनि का मेष वृषभ समेत छह राशि वालों को आशीर्वाद, मार्गी शनि देव इनको कर देंगे मालामाल

Shani Margi Kumbh ज्योतिष में 4 नवंबर का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। इसी दिन से कर्मफलदाता शनि कुंभ राशि में मार्गी हुए हैं, उससे पहले शनि इसी राशि में वक्री चाल चल रहे थे। इसका सभी राशियों पर गहरा असर पड़ेगा, कुछ राशियों पर शनि की कृपा बरसेगी तो कुछ को शनि का कोप झेलना होगा तो आइये जानते हैं शनि किसकी भरेंगे खुशियों से झोली..

4 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Nov 02, 2023

shani_dev_movement.jpg

शनि देव चाल बदलने वाले हैं, जिससे छह राशि के लोगों की किस्मत बदल जाएगी

इस समय शनि कुंभ राशि में मार्गी होंगे
पंचांग के अनुसार साल की शुरुआत में अपनी राशि कुंभ में आए शनि शुक्रवार 04 नवंबर 2023 को इसी राशि में मार्गी हो गए। यह राशि शनि के मूलत्रिकोण की राशि है इसलिए शनि की यह चाल अधिकतर राशियों के लिए शुभ होगी। हालांकि ज्योतिषियों का कहना है कि शनि की चाल में बदलाव का छह राशियों को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है। बहरहाल शनि 04 नवंबर शनिवार को कुंभ राशि में मार्गी हो गए तो जानते हैं कि किन छह राशियों पर सबसे अधिक असर पड़ेगा।

मेष राशि
अगर आपकी राशि मेष है तो शनि के मार्गी होने पर आपको बड़ा फायदा होगा। इस समय मेष राशि के लोगों को करियर में उम्मीद से अधिक सफलता मिलेगी। आपको कार्यक्षेत्र में तरक्‍की और पदोन्‍नति मिलने की संभावना है। दफ्तर में सीनियर्स और दूसरे सहकर्मियों से अच्‍छे संबंध रहेंगे, जिससे आप अच्‍छा महसूस करेंगे। इस समय आप अपना मान-सम्मान बनाए रखने में सक्षम होंगे। इस समय नौकरी में बदलाव के मौके मिलेंगे और इसके प्रति आप उत्साहित होंगे। वहीं आप व्यापारी हैं तो इस समय आपकी आय बढ़ेगी। इस समय मेष राशि का व्यक्ति नई कंपनी भी शुरू कर सकता है। अगर आप साझेदारी में काम करते हैं तो पार्टनर के साथ मिलकर खूब सफलता प्राप्‍त करेंगे और यदि आप पार्टनरशिप में काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो बिना सोचे आगे बढ़ें। इस समय साझेदारी में नया व्यापार शुरू करने पर निश्चित ही सफलता मिलेगी। यह समय आपके लिए असीम समृद्धि लेकर आएगा।

वृषभ राशि
आपकी राशि वृषभ है तो मार्गी शनि खुशियों से आपकी झोली भर देंगे। इस समय बॉस और सहकर्मियों के सहयोग से आप करियर में सफलता के नित नए आयाम स्थापित करेंगे। इस समय आपको सुख-समृद्धि मिलेगी। नौकरी में आप जो भी सपने देख रहे हैं वो सब पूरे करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको आपकी मेहनत और काम के प्रति प्रतिबद्धता के कारण पदोन्‍नति मिल सकती है। वहीं, आप व्‍यापारी हैं तो बिजनेस में आपको नई डील मिल सकती है। आप किसी नए पार्टनर के साथ काम शुरू कर सकते हैं और इस समय आपको बिजनेस में नए अवसर मिल संकेत हैं। इससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।

ये भी पढ़ेंः नवंबर का महीना इन राशि वाले नेताओं के लिए दे रहा शुभ संकेत, बन रहे विशेष संयोग

कन्‍या राशि
आपकी राशि कन्या है तो मार्गी शनि पेशेवर जीवन में लक्ष्‍यों पर ध्‍यान दिलाएंगे। इस समय आपको नौकरी के नए मौके मिल सकते हैं और मार्गी शनि आपको लक्ष्‍यों को पाने में मदद करेंगे। इस समय आपके लिए विदेश यात्रा के भी योग हैं। हालांकि आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा। क्‍योंकि इस दिशा में आपके लिए कुछ खतरे हैं। मार्गी शनि के प्रभाव से सीनियर्स से मान-सम्‍मान मिलेगा, इससे आप प्रसन्‍न होंगे। साथ ही आपके बॉस आपके काम को महत्‍व देंगे और तारीफ करेंगे। इस समय आपको वेतन में वृद्धि या अन्‍य कोई लाभ मिल सकता है। इस बात से आप काफी खुश हो सकते हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो मार्गी शनि आपको अत्‍यधिक लाभ दिलाएंगे। साथ ही अपने क्षेत्र में नए लोगों से जुड़ेंगे और प्रतिस्‍पर्धियों के लिए मिसाल कायम करेंगे। व्‍यापार में आपको भाग्‍य का साथ मिलेगा। बिजनेस पार्टनर आपके साथ काम करने की इच्‍छा रखेंगे, जिससे आप अपनी कंपनी के लिए बेहतर विकल्‍प चुन पाएंगे और प्रगति करेंगे।

तुला राशि
आपकी राशि शनि है तो मार्गी शनि आपको अच्‍छा परिणाम देंगे। इससे आपको संतुष्‍टि मिलेगी। इस समय तुला राशि वालों की बौद्धिक क्षमता और काम करने की रफ्तार दोनों बढ़ेगी। साथ ही महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में हो रही देरी अब दूर होगी और आप कोई नया निवेश कर सकते हैं। शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने से तुला राशि वालों को करियर में मेहनत का अच्छा फल मिलेगा और इस समय आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। इसके अलावा इस समय कोई पुरस्‍कार मिल सकता है। साथ ही धन लाभ की भी संभावना है। तुला राशि वाले मार्गी शनि के प्रभाव से बचत करने में सफल होंगे। इस समय आपको विदेश से भी करियर के नए अवसर मिलेंगे। इन अवसरों की मदद से आप अपने लक्ष्‍यों को पूरा कर पाएंगे। यदि व्‍यापारी हैं तो आपको अत्यधिक लाभ मिलेगा और काम में भी सफलता मिलेगी। इससे आपके लिए कम प्रयास करने पर भी अच्‍छा पैसा कमाने का रास्ता तैयार होगा।

ये भी पढ़ेंः November Rashi Parivartan: नवंबर में सात बार बदलेगी आपकी किस्मत, इन तारीखों पर लेगी टर्न

धनु राशि
धनु राशि वालों पर भी मार्गी शनि की कृपा बरसने वाली है। इस समय आपको अपने परिवार को व्यवस्थित रखने और आर्थिक जीवन को सुचारू करने में सफलता मिलेगी और निजी स्‍तर पर भी आपका विकास होगा। लेकिन इन क्षेत्रों में सफलता के लिए आपको कुछ कीमत भी चुकानी पड़ सकती है। शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने से आपको प्रगति के शुरुआती चरण में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपके लिए अधिक यात्राओं के योग भी बनेंगे। जबकि करियर के क्षेत्र में आपको विदेश में नया मौका मिल सकता है। इन अवसरों से बेहद प्रसन्न होंगे। काम में कड़ी मेहनत के लिए आपको वरिष्‍ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी। कार्यक्षेत्र में बुद्धि को तेज बनाने और करियर में प्रगति पाने के लिए आप धैर्य से काम करेंगे। वहीं नौकरीपेशा लोगों को काम की वजह से बार-बार यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि व्‍यापारी हैं तो इस समय आपको जबर्दस्त लाभ होगा। बिजनेस पर आपकी पकड़ मजबूत होगी, जो भी रणनीति बनाएंगे उसमें सफलता मिलेगी और अत्यधिक लाभ होगा।

मकर राशि
आपकी राशि मकर है तो शनि की मार्गी चाल आपकी किस्मत बदल देगी। इस समय आप आय को बढ़ाने के नए तरीकों से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सफल होंगे। शनि के मार्गी होने से आप पैसों की बचत करने में सफल होंगे। आप अपने परिवार को बढ़ाने और जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को सुधारने के लिए प्रयास करते नजर आएंगे। यदि नौकरीपेशा हैं तो आपको इस समय नौकरी का नया अवसर मिलेगा। इससे आपकी प्रसन्‍नता बढ़ेगी। इस संबंध में आप जितने भी प्रयास कर रहे हैं, आपको उसका पूरा फल मिलेगा। मार्गी शनि आपको कोई पुरस्‍कार या कोई अन्य लाभ दिला सकते है। शनि की कृपा से मकर राशि वालों को इस समय विदेश में नौकरी का मौका मिल सकता है जो मकर राशि वालों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। शनि के मार्गी होने से व्‍यापार में मुनाफा होगा। कड़ी मेहनत करने के बाद आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और अपनी इस नई कंपनी में आपको खूब धन और मुनाफा मिलेगा।