6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vakri honge Budh : जल्द ही बुध चलेंंगे उल्टी चाल, इन राशियों के लोग भरेंंगे करियर में ऊँची उड़ान

Budh badalne wale hain chal, Vakri hokar chamkayenge inki kismat: पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं बुध की वक्री चाल किन राशियों के लिए लाभ देने वाली साबित होगी। बुध के वक्री चाल में आते ही इन राशियों के लोगों का कॅरियर ऊंची उड़ान भरेगा। इन्हें कई बेहतरीन और नए अवसर मिलेंगे। देखें कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां...

4 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Apr 11, 2023

budh_chalenge_ulti_chal_in_rashiyon_ka_chamkega_bhagya.jpg

Budh badalne wale hain chal, Vakri hokar chamkayenge inki kismat: बुध ग्रह मंगल की उच्च राशि मेष में विराजे हैं। वे जल्द ही अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे। फिलहाल वे मार्गी चाल में हैं और जल्द ही चाल बदलते हुए वक्री अवस्था में आने वाले हैं। बुध के वक्री अवस्था में आने पर बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिलती है और शेयर मार्केट में तेजी आती है। इसके साथ ही इसका सीधा-सीधा असर राशि चक्र की 12 राशियों पर दिखाई देता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य प्रदीप पांडे आपको बता रहे हंै बुध की वक्री चाल किन राशियों के लिए लाभ देने वाली साबित होगी। बुध के वक्री चाल में आते ही इन राशियों के लोगों का कॅरियर ऊंची उड़ान भरेगा। इन्हें कई बेहतरीन और नए अवसर मिलेंगे। देखें कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां...

ये भी पढ़ें:Surya Gochar 2023: 18 साल बाद राहु के जाल में फंसे सूर्य देव, इन 3 राशि के लोगों पर पड़ेगा भारी, बढ़ेंगी इनकी मुश्किलें

आपको बता दें कि 31 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर बुध मेष राशि में गोचर कर चुके हैं और ये 7 जून तक मेष राशि में ही रहेंगे। अपनी इस यात्रा के बीच में ही बुध देव 21 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर वक्री अवस्था में आ जाएंगे। वे इस अवस्था में 15 मई तक रहेंगे। 15 मई की सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर फिर से अपनी चाल बदलते हुए मार्गी होंगे। मेष राशि में बुध देव की वक्री दशा इन राशियों पर विशेष प्रभाव डालेगी। बुध की वक्री अवस्था इनकी सारी आर्थिक तंगी दूर कर इन्हें भाग्य का साथ दिलाएंगे..

मेष राशि पर बुध की वक्री चाल का प्रभाव
मेष राशि के लोगों के जीवन में बुध के वक्री होने से अनुकूल परिणाम मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके प्रभाव से इनके लिए जीवन के जरूरी फैसले लेना आसान हो जाएगा। कॅरियर की बात की जाए, तो इन्हें नए और बेहतरीन अवसर मिलेंगे। इन्हें इस बीच बेहतर इंसेंटिव मिल सकते हैं। कारोबार में भी तरक्की मिल सकती है। इस अवधि में आप पैसों की अच्छी बचत कर पाएंगे फिजूल खर्च पर नियंत्रण बनाए रखेंगे। नौकरी में नए अवसर मिलने से आपकी सैलरी में अचानक इजाफा होगा। आप पर परिवार की काफी जिम्मेदारियां रहेंगी, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उन्हें पूरा करेंगे। लव लाइफ में कुछ परेशानियां हो सकती हैं। इस दौरान आपका पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है। अशुभ प्रभावों से बचने के लिए बुधवार को हरी वस्तुओं का दान करने से लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Guru Chandal Yoga 2023: अगले 7 महीने इन राशियों पर भारी, गुरु चांडाल योग बढ़ाएगा इनकी मुसीबतें

मिथुन राशि पर बुध की वक्री चाल का प्रभाव
मिथुन राशि के लोगों के लिए बुध की वक्री चाल बेहद शुभ रहने वाली है। इस अवधि में आपकी तरक्की में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी। आपको कॅरियर में नए अवसर मिलने शुरू हो जाएंगे। मेहनत के बल पर आपको तरक्की मिलेगी। ऑफिस में उच्च अधिकारियों के साथ आपके संबंध पहले से बेहतर होंगे। बिजनेस करने वालों के लिए कोई डील फायदे का सौदा साबित होगी। इसके कारण आपके बिजनस में नई जान आ सकती है। आर्थिक रूप से भी यह अवधि आपके लिए बड़ा बदलाव लाने वाली रहेगी। आप पहले से अधिक धन की बचत कर पाएंगे। रिलेशनशिप की बात करें तो, बुध का वक्री अवस्था में होना आपकी लव लाइफ में खुशहाली लेकर आ सकता है। आप इस बीच नया घर या फिर नई गाड़ी भी खरीद सकते हैं। इस अवधि में आपकी सेहत बेहतर रहेगी। जो लोग बीमार हैं उनकी स्थिति सुधरेगी। अशुभ प्रभाव कम करने के लिए रोजाना ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 11 बार जाप करें, लाभ होगा।

सिंह राशि पर बध की वक्री चाल का प्रभाव
सिंह राशि वाले लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। कॅरियर में अपार सफलता हासिल करेंगे। इस दौरान आपको मनचाहे काम करने को मिलेंगे, जिससे आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। कॅरियर में आपको हर मामले में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। जो लोग विदेश जाने के लिए काफी समय से प्रयासरत थे, उन्हें इस अवधि में कामयाबी मिल सकती है। इस दौरान आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, बैंक बैलेंस बढ़ेगा। पारिवारिक जीवन मधुर रहेगा। लव लाइफ सुकून से भरी रहेगी। सेहत सुधरेगी। जिससे आप पूरी तरह से एक्टिव होकर काम करेंगे। अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बुधवार को दुर्गा सप्तशती का पाठ करें लाभ होगा।

ये भी पढ़ें: Baba Vanga Prediction 2023: सोलर तूफान के बाद क्या सच होगी बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी, पृथ्वी पर आ रहे हैं एलियन?

कुंभ राशि पर बुध की वक्री चाल का प्रभाव
कुंभ राशि के लोगों के लिए बुध का वक्री अवस्था में आना लाभ और तरक्की देने वाला समय रहेगा। इस अवधि में आपको कॅरियर में विशेष सफलता मिलने के योग बनेंगे। काफी समय से जिस काम को पूरा करने के लिए आप दौड़-भाग कर रहे थे, वे पूरे होंगे। इस अवधि में आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। आपके बॉस आपकी कार्यक्षमता की प्रशंसा करेंगे। कॅरियर में नए अवसर मिल सकते हैं और बिजनेस में बड़ा मुनाफा होने के योग बन रहे हैं। इस अवधि में आपको कमाने के साथ-साथ पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के योग भी हैं। पार्टनर के साथ आपका तालमेल बेहतर होगा। परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। वहीं सेहत भी अच्छी रहेगी। हालांकि इस दौरान आप त्वचा के संक्रमण से परेशान हो सकते हैं। अशुभ प्रभाव कम करने के लिए बुधवार को मूंग की खिचड़ी का दान करने से लाभ मिलेगा।

मीन राशि पर बुध की वक्री चाल का प्रभाव
मीन राशि के लोगों के लिए भी बुध का वक्री अवस्था में आना कॅरियर में विशेष सफलता दिलाने वाला साबित होगा। आपकी मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। इस दौरान आपके प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं और कहीं से नौकरी का भी बुलावा आ सकता है। ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे होने से आपको लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। बचत बढ़ेगी। बिजनेस में विदेशी स्रोत से लाभ मिल सकता है। परिवार के लोगों के साथ आपका अच्छा समय बीतेगा। बच्चों के साथ छुट्टियों में कहीं घूमने की प्लानिंग भी कर सकते हैं। इस दौरान आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। हालांकि इस अवधि में आपके खर्च बढऩे के संकेत भी मिल रहे हैं। ये जरूरी खर्च होंगे जिन्हें आप टाल नहीं पाएंगे। अशुभ उपायों से बचने के लिए रोजाना कम से कम 21 बार ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें, लाभ होगा।

ये भी पढ़ें:Solar Eclipse 2023: जल्द लगने जा रहा है साल का पहला हाइब्रिड सूर्य ग्रहण, क्या है सूर्य ग्रहण के धार्मिक और वैज्ञानिक कारण