26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे के लिए ढूंढ रही हैं बहू, तो ध्यान से पढ़ लें, इन अक्षर के नाम वाली बहुएं होती हैं ‘सर्वगुण संपन्न’

daughter in law with these names is considered lucky for in laws: कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसे शुरू होने वाले नाम यदि लड़कियों के हों, तो उन्हें किस्मत की धनी माना जाता है। वह केवल खुद के लिए ही नहीं, पहले अपने घर-परिवार के लिए फिर ससुराल वालों के लिए भी बेहद भाग्यशाली साबित होती हैं। यानी इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां न केवल आपके बेटे को खुश रखेंगी, बल्कि आपके लिए भी खुशियों की सौगात लाने वाली होती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 12, 2023

is_akshar_ke_naam_wali_bahu_hoti_hai_sasural_walon_ke_liye_lucky.jpg

daughter in law with these names is considered lucky for in laws: ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि आपके नाम का पहला अक्षर आपकी पर्सनालिटी के सारे राज खोल देता है। दरअसल ज्योतिष शास्त्र में हर अक्षर की अपनी विशेषता होती है। हिंदू धर्म में तो नाम का पहला अक्षर बच्चे की कुंडली देखकर ही डिसाइड किया जाता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसे शुरू होने वाले नाम यदि लड़कियों के हों, तो उन्हें किस्मत की धनी माना जाता है। वह केवल खुद के लिए ही नहीं, पहले अपने घर-परिवार के लिए फिर ससुराल वालों के लिए भी बेहद भाग्यशाली साबित होती हैं। यानी इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां न केवल आपके बेटे को खुश रखेंगी, बल्कि आपके लिए भी खुशियों की सौगात लाने वाली होती हैं।

A
जिन लड़कियों का नाम अंग्रेजी के A अक्षर से शुरू होता है वो काफी खुशमिजाज स्वभाव की होती हैं। ये खुद भी खुश रहती हैं। साथ ही सभी को भी खुश रखने की पूरी कोशिश करती हैं। इनके दिल में जो आता है ये वही करती हैं। ये अपनी किस्मत खुद लिखने में विश्वास करती हैं। ये अपने घर-परिवार के लोगों को खुश रखने की हर संभव कोशिश करती हैं। ये अपने आस-पास खुशियों का एक खूबसूरत माहौल बनाए रखती हैं। माना जाता है कि ये जिस घर में शादी करती हैं वहां, धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती।

D
जिन लड़कियों का नाम अंग्रेजी के D अक्षर से शुरू होता है वो काफी भाग्यवान होती हैं। इन्हें लाइफ में सारी सुख सुविधाएं मिलती हैं। इन्हें कोई भी चीज दूसरे लोगों से जल्दी मिल जाती है। ये संघर्षों से नहीं घबराती। हर जगह एक लीडर की भूमिका निभाती हैं। जिस घर शादी करके जाती हैं, उस घर में धन-धान्य में वृद्धि होने लगती है। ये एक अच्छी बहू साबित होती हैं। इन्हें ससुराल में खूब मान-सम्मान मिलता है।

L
जिन लड़कियों का नाम अंग्रेजी के L अक्षर से शुरू होता है उन्हें, मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। ऐसी लड़कियां किस्मत की धनी होती हैं। अपने परिवार के लोगों को लेकर काफी इमोशनल होती हैं। हर किसी को खुश रखने की पूरी कोशिश करती हैं। ये लाइफ में अपने दम पर अलग पहचान बनाती हैं। इन्हें समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है। जिस घर में शादी करके जाती हैं, उस घर के लोगों की किस्मत का ताला भी खोल देती हैं। घर में उन्नति और तरक्की के योग बनाती हैं।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें रजनीगंधा, फूलों की तरह महकने लगेंगे रिश्ते, आएगी सुख-समृद्धि