
भोपाल। प्राचीन शास्त्रों में दान देना मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म और पुण्य बताया गया है। कहा जाता है कि हम जो भी दान देते हैं, वो कई गुना होकर पुण्य के रूप में हमारे पास लौट आता है। यही कारण है कि ज्योतिष में भी ग्रहों की शांति के लिए, तो मुश्किलों और परेशानियों को दूर करने के लिए अलग-अलग वस्तुओं का दान करने की सलाह दी जाती है। एस्ट्रोलॉजर तथा टैरोकार्ड रीडर अंजना गुप्ता बताती हैं कि दान या गिफ्ट हमेशा सोच-समझकर देना चाहिए। कुछ वस्तुएं ऐसी हैं, जिनका दान करने या फिर उन्हें गिफ्ट करने से आपका दुर्भाग्य आता है। उदाहरण के लिए यदि आपकी कुंडली में शनि प्रबल है, शुभ फल देने वाला है, तो आपको भूल कर भी काले तिल, काले कंबल, तेल, जूते आदि का दान नहीं करना चाहिए।
यहां तक कि आपको ये चीजें किसी को गिफ्ट में भी नहीं देनी चाहिएं। अन्यथा शनि प्रतिकूल होकर बुरा असर देने लगता है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनका, कभी भी दान नहीं करना चाहिए। यदि कोई ज्योतिषी आपको दान करने के लिए कहे, तो ही इन चीजों को दान करें, अन्यथा नहीं। इस लेख को पढ़कर जानें किन चीजों को दान या गिफ्ट देने से आपकी किस्मत आपसे रूठ जाती है...
काले कपड़े
जब शनि, राहु और केतु की दशा खराब होती है, तब काले कपड़ों का दान करना चाहिए। लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो फिर काले कपड़े कभी भी दान न करें। ऐसा करने से आपके स्वास्थ्य प्रभावित होता है। इसके सााि ही अन्य शुभ ग्रह भी खराब हो सकते हैं। यदि आप किसी को वस्त्र दान करना ही चाहते हैं, या किसी को वस्त्र गिफ्ट में देना चाहते हैं, तो हल्के रंग के कपड़े दें या अन्य रंग के वस्त्र दें। काले वस्त्र कभी भी न दान दें और न ही गिफ्ट करें।
लोहे का सामान
शनि की दशा में लोहा दान देने या मंदिर में रखने की सलाह दी जाती है। यदि बिना ज्योतिषीय सलाह के ऐसा किया जाए तो नुकसान भी हो सकता है। लोहा दान करने के कारण शनि ग्रह रुष्ट हो जाता है। ऐसा करना आपकी प्रॉपर्टी, बैंक बैलेंस के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि शनिवार के दिन कभी लोहा न खरीदें। यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
नमक
ज्योतिष में नमक का दान करने के लिए मना किया गया है। यदि कभी किसी को मजबूरी में नमक देना पड़े, तो उससे बदले में चाहे एक रुपया ही लें, ले लेना चाहिए। इससे आपको दोष नहीं लगेगा। नमक दान देने से व्यक्ति कर्जदार हो जाता है। यदि आपको कभी किसी से नमक मांगना पड़ जाए तो, आप उस नमक के बदले में कुछ न कुछ अवश्य दें, फ्री में कभी भी नमक नहीं लेना चाहिए।
Updated on:
22 Dec 2022 05:39 pm
Published on:
22 Dec 2022 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
