भोपालPublished: Mar 23, 2023 05:39:19 pm
Sanjana Kumar
Five Rajyoga will make on 28 March 2023 or on Mahashtami 2023 effects on 4 zodiac sign positively: प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं एक ऐसे ही दुर्लभ राजयोगों के संयोग के बारे में जो पूरे 700 साल बाद बना है। जी हां दरअसल ग्रहों के गोचर से ऐसी स्थिति का निर्माण हुआ है कि एक साथ पांच राजयोग का संयोग बन रहा है। ये पांच राजयोग हैं केदार, हंस, मालव्य, चतुष्चक्र और महाभाग्य राजयोग। महाष्टमी पर बन रहे इन राजयोगों का शुभ प्रभाव कुछ राशियों को आर्थिक रूप से ही नहीं बल्कि, समाज में इन्हे मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा दिलाने वाला साबित होगा।
Five Rajyoga will make on 28 March 2023 or on Mahaashtami 2023 effects on 4 zodiac sign positively: क्या आप जानते हैं ग्रहों के गोचर या कुंडली में बनने वाले राजयोग के बारे में। दरअसल ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राजयोग से आशय पद, प्रतिष्ठा, सम्मान के साथ ही आपकी आध्यात्मिक उन्नति से भी है। यानी राजयोग का अर्थ केवल सांसारिक प्रगति ही नहीं है, बल्कि आध्यात्मिकता से भी जुड़ा है। ज्योतिष शास्त्र में ग्रह समय-समय पर गोचर करके राजयोग की स्थिति का निर्माण करते हैं। ग्रह के हर छोटे से छोटे और बड़े गोचर का पृथ्वी से लेकर हर पृथ्वी के हर प्राणी पर पड़ता है। प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं एक ऐसे ही दुर्लभ राजयोगों के संयोग के बारे में जो पूरे 700 साल बाद बना है। जी हां दरअसल ग्रहों के गोचर से ऐसी स्थिति का निर्माण हुआ है कि एक साथ पांच राजयोग का संयोग बन रहा है। ये पांच राजयोग हैं केदार, हंस, मालव्य, चतुष्चक्र और महाभाग्य राजयोग। महाष्टमी पर बन रहे इन राजयोगों का शुभ प्रभाव कुछ राशियों को आर्थिक रूप से ही नहीं बल्कि, समाज में इन्हे मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा दिलाने वाला साबित होगा।