द्वितीया तिथि में समस्त शुभ व मांगलिक कार्य, विवाह, जनेऊ, गीत-संगीत, नृत्य, कलारम्भ, प्रतिष्ठा, वास्तु व अलंकारादिक कार्य शुभ होते हैं। प्रतिपदा तिथि में जन्मे जातक का स्वास्थ्य प्राय: ठीक नहीं रहता। अत: इनके स्वस्थ व दीर्घ आयु के लिए अनुष्ठानादि करवा देना हितकर है। वैसे सुन्दर व ऐश्वर्यवान होते हैं।