22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्ज से है परेशान करें ये खास उपाय, तुरंत मिलेगा फायदा, जरूर आजमाए

कई लोग ऐसे है जो दिन रात कड़ी मेहनत करते है। इसके बावजूद उनको मेहनत का फल नहीं मिलता है। अपने काम को साधने के लिए उनको कई बार लोन यानी कर्ज लेना पड़ता है। एक बार कर्ज के बोझ के तले दब जाने के बाद वे जीवन भर की कमाई साहूकार को देते रहते है।

2 min read
Google source verification
debt

debt

कई लोग ऐसे है जो दिन रात कड़ी मेहनत करते है। इसके बावजूद उनको मेहनत का फल नहीं मिलता है। अपने काम को साधने के लिए उनको कई बार लोन यानी कर्ज लेना पड़ता है। एक बार कर्ज के बोझ के तले दब जाने के बाद वे जीवन भर की कमाई साहूकार को देते रहते है। जिन लोगों से मां लक्ष्मी नाराज होती है यह सब उनके साथ ही होता है। आज भी कई लोग ऐसे है जो कर्ज से काफी परेशान है। वे इस उधारी से मुक्ति चाहते है लेकिन सफल नहीं हो पाते है। आज आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप कर्ज से छुटकारा पा सकते है। इन सरल उपाय से मां लक्ष्मी की आप पर कृपा बनी रहेगी और आपके सभी काम पूर्ण हो जाएंगे।

— मां लक्ष्मी की कृपा और देवों का आशीर्वाद रहता है तो कभी भी कर्जा सिर पर नहीं होता लेकिन फिर भी कोई जातक कर्जे की मार से परेशान हो तो कुछ खास उपायों से जल्दी ही निजात पा सकता है।

— शुओं को उनकी पसंद का खाना खिलाने और पक्षियों को दाने खिलाने से भी कर्ज से मुक्ति मिलती है और रुके हुए काम बनते हैं।

— बंदरों को गुड़-चना और केला खिलाना चाहिए, गाय को रोटी खिलाना, काली गाय को आटे की लोई में गुड़ और चना दाल खिलाने आदि से भी कर्ज से मुक्ति मिलती है।

यह भी पढ़े :— चरण स्पर्श का ये तरीका बदल देगा आपकी जिंदगी, आशीर्वाद के साथ मिलते है कई लाभ

— कर्ज से तंग जातक सोमवार को एक रूमाल, 5 गुलाब के फूल, 1 चांदी का पत्ता, थोड़े से चावल तथा थोड़ा सा गुड़ लें और किसी विष्णु-लक्ष्मी मंदिर की मूर्ति के सामने रखकर 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ करे। यह प्रक्रिया 7 सोमवार करें तो अनुकूल योग बनने लग जाते हैं और कर्जा संबंधी परेशानियां जल्द दूर होने लगती हैं।

— ऐसे जातक मंगलवार को शिव मन्दिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर की दाल 'ओम ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नम:' मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलने की संभावना बढ जाती है।

— अगर कोई जातक लगातार कर्ज से घिरा हो तो उसे प्रतिदिन “ऋणमोचक मंगल स्तोत्र´´ का पाठ करना चाहिये। यह पाठ शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से शुरू करे। यदि प्रतिदिन किसी कारण न कर सके, तो प्रत्येक मंगलवार को अवश्य करे।

— ऐसे जातक सर्वप्रथम 5 लाल गुलाब के पूर्ण खिले हुए फूल लें। उसे डेढ़ मीटर सफेद कपड़े पर बिछा लें। इन फूलों को गायत्री मंत्र को 21 बार पढ़ते हुए बांध दें और बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। कर्ज से मुक्ति की संभावनाएं बढ जाती हैं।

— इनमें से सबसे अहम उपाय है 'गजेन्द्र-मोक्' स्तोत्र का प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व पाठ। कहते हैं यह कर्ज मुक्ति का अमोघ उपाय है।

— अगर कोई जातक लगातार कर्ज में फसता जा रहा है तो उसे श्मशान स्थित किसी कुएं या हैंडपंप का जल लाकर किसी पीपल के पेड में चढ़ाना चाहिए। यदि यह उपाय 6 शनिवार तक लगातार कर लिया जाए तो आश्चर्यजनक परिणाम मिलने लगते हैं।