18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुक्र कर्क राशि में बना रहे अशुभ कारको भाव नाशाय योग, इन 2 राशियों के लोग रहें सतर्क, नहीं तो छूट सकता है पार्टनर का साथ

Inauspicious Karko Bawa Nashaya Yoga Made by Venus in Cancer be Alert 2 Zodiac Signs: शुक्र के जलचर तथा चंद्रमा की राशि कर्क में आने से बेहद अशुभ योग कारको भाव नाशाय योग का निर्माण हो रहा है। यह योग राशि चक्र की 12 राशियों में से 2 राशियों के लिए बेहद अशुभ रहने वाला है। खास तौर पर मैरिड और लव लाइफ पर इसका अशुभ प्रभाव दिखेगा।

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

May 26, 2023

Astrology

Astrology

Inauspicious Karko Bawa Nashaya Yoga Made by Venus in Cancer be Alert 2 Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सुख-समृद्धि और वैभव, ऐश्वर्य का कारक ग्रह माना जाता है। वहीं शुक्र को दैत्यों का गुरु भी कहा जाता है। दैत्यों के गुरु शुक्र जल्द ही अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। वे 30 मई 2023 को कर्क राशि में जाएंगे। यहां वे 6 जुलाई तक यानी पूरे 36 दिन रहेंगे। जैसे ही शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे तो एक अशुभ योग का निर्माण होगा। इस अशुभ योग के कारण लोगों को कई मुश्किलों और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल कर्क राशि जलचर तथा चंद्रमा की राशि है। इस राशि में आकर शुक्र 'कारको भाव नाशाय' योग बना रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में इसे अशुभ योग माना जाता है। यह अशुभ योग कई राशियों के लोगों के जीवन में मुश्किलें पैदा करेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जाने आखिर इस अशुभ योग का परिणाम किन राशियों को भुगतना होगा...

यहां जानें क्या होता है कारको भाव नाशाय योग?
जैसा कि इस योग का नाम पढ़कर ही समझ आता है कारक और भावों का नाश करने वाला। यानी ऐसा योग जो कुंडली के कारक के भावों को नष्ट करता है। इसका अर्थ यह है कि जैसे 9 ग्रह 12 राशियों और 12 भावों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में जब कारकों भाव नाशाय योग बनता है, तो यह अपने ही भाव को नुकसान पहुंचाने का काम करता है।

जानें कब बनता है यह अशुभ योग?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली में कोई ग्रह विशेष भाव में भाव का स्वामी होता है और वह उसी पर अपनी दृष्टि डालता है, तो यह अशुभ कारको भाव नाशाय योग बनता है।

इन राशियों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा कारको भाव नाशाय योग

कर्क राशि
इस राशि में शुक्र पहले भाव में रहेंगे। बता दें कि इस राशि में चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी शुक्रहैं। इसके साथ ही शुक्र की दृष्टि सातवें भाव पर होगी। ऐसे में इनके वैवाहिक जीवन में कई तरह के उतार चढ़ाव आएंगे। इसके साथ ही कई तरह की परेशानियों से इन्हें जूझना पड़ सकता है। इसलिए किसी भी वाद-विवाद में न पड़ें। हालांकि इस योग के बावजूद आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी।

मकर राशि
इस राशि में शुक्र सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं और वह पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। ऐसे में इस राशि के लोगों की मैरिड और लव लाइफ दोनों पर ही नेगेटिव असर दिखाई देगा। आपकी पार्टनर के साथ बहस हो सकती है। कोशिश करें कि बातें ज्यादा न बढ़ें वरना आपके रिश्ते में दरार के योग भी बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें:शुक्र के कर्क राशि में जाने कहीं आंधी-तूफान और बारिश के योग, तो इन राशियों को मिलेगा धन लाभ