scriptMoon transit in cancer controlled the mars impact on your zodiac signs | Moon Transit in Cancer: चंद्रमा ने मंगल पर किया काबू, अगले ढाई दिन किसी का अमंगल नहीं करेंगे उग्र बैठे मंगल | Patrika News

Moon Transit in Cancer: चंद्रमा ने मंगल पर किया काबू, अगले ढाई दिन किसी का अमंगल नहीं करेंगे उग्र बैठे मंगल

locationभोपालPublished: May 24, 2023 03:16:00 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Moon transit in cancer controlled the mars impact on your zodiac signs: पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी जी से जानें इस राजयोग का देश दुनिया पर क्या असर पड़ेगा, वहीं किन राशियों के लिए कैसे रहने वाले हैं ये दो दिन...

moon_transit_in_cancer_make_gajlaxmi_rajyoga_impact_on_your_zodiac_sign.jpg

चंद्रमा आज कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं। वे अगले ढाई दिन तक इसी राशि में मंगल के साथ युति बनाएंगे। गुरुवार को गुरु पुष्य योग भी है। चंद्रमा के नक्षत्र में मंगल का होना अपने आप में ही सुंदर योग है। क्योंकि कर्क राशि में मंगल बहुत उग्र हो जाते हैं, तो अशुभ परिणाम देते हैं। चंद्रमा के आने से मंगल शांत रहेंगे और शुभ परिणाम देंगे। गुरु फिलहाल मंगल की राशि मेष में बैठे हुए हैं। गुरु, चंद्र और मंगल की युति से बड़ा ही सुंदर योग महालक्ष्मी या गजकेसरी राजयोग बन रहा है। भले ही गुरु, चंद्रमा और मंगल के साथ नहीं हैं, लेकिन मंगल की राशि मेष में बैठने भर से ही वे महालक्ष्मी या गजकेसरी राजयोग का संयोग बना रहे हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी जी से जानें इस राजयोग का देश दुनिया पर क्या असर पड़ेगा, वहीं किन राशियों के लिए कैसे रहने वाले हैं ये दो दिन...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.